उत्तराखंड में गरजेगा धामी का बुलडोजर, तोड़े जाएंगे 525 घर; NGT का निर्देश जारी
- उत्तराखंड सरकार रिस्पना नदी के किनारे अतिक्रमण पर बड़े ऐक्शन की तैयारी कर रही है। इसमें देहरादून की 27 बस्तियों के 525 घरों को तोड़ने का खतरा मंडरा रहा है। एनजीटी ने सरकार को आदेश दे दिया है।
उत्तराखंड सरकार को एनजीटी ने रिस्पना नदी के फ्लड जोन में बसी बस्तियों के मकान ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि, उत्तराखंड विधानसभा से पारित अतिक्रमण हटाने पर रोक से जुड़ा कानून भी पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत लागू नहीं होगा। फ्लड जोन में किसी भी तरह का स्थाई निर्माण नहीं किया जा सकता। इसलिए रिस्पना नदी किनारे बसी सभी बस्तियों को ध्वस्त किया जाना चाहिए। अब एनजीटी के इस आदेश से रिस्पना के फ्लड जोन में बसे 525 घरों पर दोबारा ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है।
इसी साल एनजीटी के आदेश पर नगर निगम और एमडीडीए ने रिस्पना किनारे स्थित 27 बस्तियों में नदी किनारे सरकारी जमीन पर करीब 525 अवैध निर्माण चिन्हित किए थे। इनमें से 89 मकान नगर निगम, 12 नगर पालिका मसूरी, 415 एमडीडीए की भूमि, नौ अवैध मकान राज्य सरकार की जमीन पर चिन्हित किए गए थे। दून नगर निगम और एमडीडीए ने कुछ मकानों को ध्वस्त भी किया। विरोध के बाद कुछ मकानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस मामले में 16 दिसंबर को सुनवाई हुई थी, जिसके आदेश सात जनवरी को एनजीटी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। इसमें साफ तौर पर बस्तियों को बचाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा से पारित कानून को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत निष्प्रभावी करार दिया गया है। साथ ही, 13 फरवरी को एनजीटी में सुनवाई में अतिक्रमण की स्थिति, उन पर हुई कार्रवाई के साथ ही प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए कदमों पर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
इसलिए गंभीर है मामला
इस मामले में एनजीटी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गौर किया है, जिनमें रिस्पना नदी के बाढ़ क्षेत्र के सीमांकन, नदी के किनारे अतिक्रमण की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई और रिस्पना नदी में सीवेज डालने से रोकना भी शामिल है। ट्रिब्यूनल ने यह भी देखा कि उत्तराखंड विधानसभा से पारित कुछ अधिनियमों में स्थिति को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अनुसार, यह अधिनियम राज्य विधानसभा की ओर से पारित किसी भी अधिनियम के विपरीत होने पर प्रभावी रहेगा।
विभागों की मुश्किल बढ़ी
एनजीटी ने यह भी माना कि रिस्पना नदी के किनारे पूर्व में जहां अवैध निर्माण चिन्हित किया गया था, वहां पर चिन्हित सभी मकान ध्वस्त नहीं किए गए। ऐसे में फिर से फ्लड जोन में बने मकानों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। शासन स्तर से जल्द एमडीडीए, नगर निगम एवं मसूरी पालिका को गाइडलाइन जारी हो सकती है।
तो अध्यादेश मान्य नहीं!
सरकार की ओर से यह पक्ष रखा गया था कि कुछ अवैध निर्माण चिन्हित करके नगर निगम और एमडीडीए के स्तर से कार्रवाई की गई है। लेकिन, एनजीटी ने स्पष्ट तौर पर आदेश दिया है कि अध्यादेश नदी किनारे किए गए अवैध निर्माण को सुरक्षित नहीं करता। इसलिए एक माह के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए सरकार विधायी और प्रशासनिक कदम उठाकर एनजीटी के सामने रिपोर्ट पेश करे।
इनको भी रखना है पक्ष
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पेयजल निगम, जल संस्थान को रिस्पना नदी में अशुद्ध सीवेज को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत रिपोर्ट भी 13 फरवरी को एनजीटी के सामने रखनी है।
कुछ ही कब्जे हटाए गए
एनजीटी की ओर से कहा गया हैकि पूर्व में जो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, उसके फोटोग्राफ पेश किए गए हैं, इनको देखकर लग रहा है कि अतिक्रमण पूरी तरह से नहीं हटाए गए हैं, इन्हें आंशिक ही हटाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।