Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़5 year old girl was kidnapped from her home rape convict will spend 20 years in jail

5 साल की बच्ची को घर से उठाकर दरिंदगी, रेप के दोषी की 20 साल जेल में कटेगी रात

  • पिता की तहरीर पर मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अगले ही दिन ग्राम चनोली तहसील सुरईखेत अल्मोड़ा निवासी ललित चंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया। मामला पॉक्सो न्यायाधीश की अदालत में चला।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, रुद्रपुर, हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 03:42 PM
share Share
Follow Us on

पॉक्सो न्यायाधीश अश्वनी गौड़ की अदालत ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। वहीं 90 हजार रुपये अर्थदंड भी किया है।

विशेष लोक अभियोजक विकास गुप्ता ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 14 मार्च 2023 को रात वह अपने परिवार के साथ घर में सोया था। इस दौरान अचानक सुबह चार बजे उसकी पांच वर्षीय बेटी चीखने-चिल्लाने लगी। 

बेटी के कपड़ों में खून लगा था। काफी पूछने पर उसने बताया कि एक कंबल वाला व्यक्ति घर में आया था और मुंह दबाकर उसे उठाकर ले गया। कुछ दूर नाले के पास ले जाकर उसने उसके साथ गंदी हरकत की और फरार हो गया। 

पिता की तहरीर पर मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अगले ही दिन ग्राम चनोली तहसील सुरईखेत अल्मोड़ा निवासी ललित चंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया। मामला पॉक्सो न्यायाधीश की अदालत में चला। 

अभियोजन पक्ष की ओर से कुल आठ गवाह पेश किए गए। शुक्रवार को न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने जुर्माने की राशि और प्रदेश सरकार को पांच लाख रुपये पीड़िता को देने के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें