Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi reached BJP leader s house in Banaras why not at Prabhat panday s place in Gorakhpur Ajay Rai s question

बनारस में भाजपा नेता के घर योगी पहुंचे, गोरखपुर में प्रभात पांडेय के यहां क्यों नहीं, अजय राय का सवाल

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को प्रभात पांडेय के ब्रह्मभोज में गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने गृह जनपद में होते हुए भी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आए।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, पिपरौली (गोरखपुर)। हिन्दुस्तान संवाद।Sun, 29 Dec 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on
बनारस में भाजपा नेता के घर योगी पहुंचे, गोरखपुर में प्रभात पांडेय के यहां क्यों नहीं, अजय राय का सवाल

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को प्रभात पांडेय के ब्रह्मभोज में गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने गृह जनपद में होते हुए भी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आए। उन्होंने कहा कि वाराणसी में भाजपा नेता के निधन पर मुख्यमंत्री पहुंचे, लेकिन आम जनता के प्रति उनकी यही संवेदनशीलता क्यों नहीं दिखाई देती है?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ ब्रह्मभोज में पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। उन्होंने प्रभात पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभात के पिता दीपक पांडेय से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। अजय राय ने परिवार के साथ कुछ समय बिताया। 18 दिसंबर को यूपी कांग्रेस के लखनऊ में आयोजित प्रदर्शन के दौरान गोरखपुर के रहने वाले युवा कांग्रेसी प्रभात पांडेय की मौत हो गई थी। राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने भी संवेदना व्यक्त की।

ये भी पढ़ें:प्रभात की मौत; पुलिस अपना गिरेबां बचाने के लिए लगा रही आरोप, अजय राय बरसे
ये भी पढ़ें:प्रभात पांडेय मौत मामले में दबाव में काम कर रही पुलिस, ढाई घंटे तक पूछताछ के बाद
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने प्रभात के पिता से की बात, कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हुई मौत

अजय राय ने दोहराया कि हमारे कांग्रेस परिवार का एक अंग चला गया। वह स्वस्थ और मजबूत था। प्रशासन ने सरकार के दबाव में मेरे और कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार और अमानवीय कृत्य किया, जिससे उसकी जान चली गयी। सरकार द्वारा कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं थी और चारो ओर से बैरिकेडिंग कर रखी थी। हमारी व्यवस्था थी लेकिन हमें जाने नहीं दिया गया। वह हमारा कार्यकर्ता, भाई और कांग्रेस परिवार का बेटा था। हम पूरे परिवार के साथ खड़े है। इससे पहले भी प्रभात की मौत के लिए अजय राय ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था। अजय राय ने कहा कि पुलिस ने ऐसी हालत पैदा कर दी थी जिससे वह खुद बेहोश हुए थे।

सीडब्ल्यूसी बैठक में नौकरी का प्रस्ताव

अजय राय ने यह भी बताया कि कांग्रेस नेतृत्व ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में प्रभात पांडेय के परिवार के एक सदस्य को कांग्रेस शासित राज्य में नौकरी देने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राष्ट्री अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी स्वर्गीय पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूरी कांग्रेस प्रभात के परिवार के साथ खड़ी है। उन्हें न्याय मिले, इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें