राहुल गांधी ने प्रभात पांडेय के पिता से की बात, कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में हुई थी मौत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को युवक कांग्रेस के दिवंगत कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के पिता दीपक पांडेय से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को युवक कांग्रेस के दिवंगत कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के पिता दीपक पांडेय से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया। राहुल ने कहा कि हम सब परिवार के साथ हैं। यह बातचीत ग्राम प्रधान के मोबाइल फोन के जरिए हुई। शुक्रवार की शाम को करीब सवा 6 बजे कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने ग्राम प्रधान चन्द्रभूषण पांडेय सोनू के मोबाइल पर कॉल की। ग्राम प्रधान ने स्पीकर ऑन करके राहुल की बात प्रभात के पिता दीपक पांडेय से कराई। राहुल ने लाइन पर आते ही कहा, दीपक जी नमस्कार, मैं राहुल बोल रहा हूं। दीपक ने जवाब दिया और फफक पड़े। राहुल ने कहा, जी... बहुत सॉरी। इधर दीपक फफक कर रो रहे थे।
राहुल ने फिर पूछा कि वैसे हुआ क्या? दीपक ने कहा कि, मैं कुछ नहीं बता सकता। राहुल ने फिर कहा कि आपको और आपके परिवार को मेरा प्यार। हम सब आपके साथ हैं। फिर पूछा कि ये कैसे हुआ? प्रभात के पिता दीपक ने कहा कि मेरा तो चिराग ही खत्म हो गया। कमाई-धमाई का साधन, बुढ़ापा का सहारा, सब खत्म हो गया! अब क्या बचा है हमारे पास। राहुल गांधी ने दिलासा दिया, कहा- हम सब आपके साथ हैं। आप घबराइए मत, हम सब हैं ना।
फिर राहुल ने पूछा कि यह सब हुआ कैसे? दीपक के पिता बोले,’ मैं कुछ नहीं बता सकता, मुझे अचानक फोन आया, फोन क्या आया एक बजे से 05 बजे के बीच में प्रभात की मां फोन कर रही थी। प्रभात का फोन रिसीव नहीं हुआ। शाम पांच बजे रिसीव हुआ तो किसी ने कहा ये बेहोश पड़े हैं। हमने पूछा, कहां बेहोश पड़े हैं तो उसने कांग्रेस कार्यालय का नाम लिया। उसके बाद फोन कट गया। हम लोग कॉल करते हार गए लेकिन कोई फोन भी नहीं उठाया।
कहा कि उसके बाद मैंने लखनऊ में रह रहे पत्रकार भाई मनीष पाण्डेय को सूचना दी तो उन्होंने टेकअप किया। सिविल अस्पताल ले गए फिर हमको बुरी खबर मिल गई...कहते हुए फिर दीपक फफक पड़े। तभी राहुल गांधी बोले... बड़ी दुख की बात है। सॉरी, आप घबराइए नहीं हम सब हैं, आपके लिए। मम्मी और पूरे परिवार को हमारा प्यार। उसके बाद फोन कट गया।
अजय राय को नोटिस जारी किया
वहीं, वहीं पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के संबंध में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि राय ने संपर्क किए जाने पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि उन्हें अब तक ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है। पुलिस उपायुक्त (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि उन्हें (अजय राय) भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के प्रावधानों के तहत जल्द से जल्द जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
क्या है मामला
कांग्रेस के आंदोलन में शामिल होने गए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में प्रभात के चाचा मनीष पांडेय ने हत्या की आशंका में मुकदमा भी दर्ज कराया है। गुरुवार को यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राज को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।