प्रभात पांडेय मौत मामले में दबाव में काम कर रही पुलिस, ढाई घंटे तक पूछताछ के बाद बरसे अजय राय
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मरे युवा कांग्रेसी प्रभात पांडेय की मौत के मामले में यूपी अध्यक्ष अजय राय ने पुलिस ने सोमवार को ढाई घंटे तक पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए अजय राय यूपी पुलिस पर खूब बरसे।
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मरे युवा कांग्रेसी प्रभात पांडेय की मौत के मामले में यूपी अध्यक्ष अजय राय ने पुलिस ने सोमवार को ढाई घंटे तक पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए अजय राय यूपी पुलिस पर खूब बरसे। अजय राय ने कहा कि पुलिस दबाव में काम कर रही है। जो होना चाहिए वह नहीं हो रहा है। केवल चीजों को घुमाया जा रहा है। जांच को लीक किया जा रहा है। अजय राय ने कहा कि जो-जो पूछा गया, हर सवाल का जवाब दिया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पिछले दिनों विधानसभा के घेराव का आयोजन किया था। पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय से कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग लगा दी थी। इसी दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच काफी धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई थी। इसी नोकझोंक में अजय राय खुद भी बेहोश हो गए थे। बाद में गोरखपुर के रहने वाले युवा कांग्रेसी प्रभात पांडेय भी बेहोश हो गए। उन्हें कांग्रेसी सिविल अस्पताल ले गए। वहां मृत घोषित कर दिया गया। प्रभात के चाचा ने हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई तो मामले ने नया मोड़ ले लिया। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और कांग्रेस मुख्यालय से डीवीआर समेत अन्य साक्ष्यों को अपने साथ ले गई।
इसी सिलसिले में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को भी पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया था। करीब ढाई घंटे तक हुई पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि एसआईटी के सामने सारी बातें बताई हैं। इसके साथ ही यह भी कहा कि किसी दबाव में कुछ नहीं होना चाहिए। अजय राय ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि प्रभात के परिवार को न्याय मिले लेकिन सबकुछ दबाव में हो रहा है। चीजों को लीक किया जा रहा है। जांच वाली बातें मीडिया के सामने आ रही हैं। डीवीआर की कापी नहीं दी जा रही है।
अजय राय ने कहा कि हम लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं लेकिन यह लोग बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज समेत जो-जो मांगा गया, सबकुछ दे दिया है। अजय राय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। जो चीजें सामने आनी चाहिए वह नहीं हो रहा है। केवल घुमाया फिराया जा रहा है। अजय राय ने कहा कि मैं खुद घायल हुआ। पुलिस वालों ने मुझे जूते से दबाया। पुलिसिया कार्रवाई में मैं बेहोश हो गया था। जब मेरे साथ ऐसा हुआ तो हमारे कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के साथ भी ऐसा ही हुआ होगा।
कांग्रेस ने प्रभात के पिता को दिया 10 लाख का चेक
वहीं, कांग्रेस ने सोमवार को प्रभात पांडेय के परिजनों से मिलकर पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपये का चेक उनके पिता दीपक पांडेय को उनके गोरखपुर स्थित आवास पर सौंपा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसकी घोषणा की थी। कांग्रेस के प्रदर्शन वाले दिन प्रभात की मौत हो गई थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी प्रभात पांडेय के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी रहेगी। उनकी बहन हमारी बेटी की तरह है और उसकी पढ़ाई से लेकर कन्यादान तक की जिम्मेदारी कांग्रेस की है। कांग्रेस इस बात के लिए संकल्पित है कि प्रभात का परिवार पार्टी का परिवार है। चेक देने के मौके पर पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम, अंबिका सिंह, विश्वविजय सिंह आदि उपस्थित रहे।