Yogi government will build e way hub on two expressways of UP facilities like airport lounge at 12 places यूपी के दो एक्सप्रेसवे पर 'ई-वे हब' बनाएगी योगी सरकार, 12 स्थानों पर एयरपोर्ट लाउंज जैसी सुविधाएं, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsYogi government will build e way hub on two expressways of UP facilities like airport lounge at 12 places

यूपी के दो एक्सप्रेसवे पर 'ई-वे हब' बनाएगी योगी सरकार, 12 स्थानों पर एयरपोर्ट लाउंज जैसी सुविधाएं

यूपी सरकार दो एक्सप्रेसवे पर ई-वे हब बनाने जा रही है। इन ई-वे हब को वैश्विक मानकों के अनुरूप यात्री सुविधाओं से युक्त करने की तैयारी है। खास बात ये है कि ये सभी ई-वे हब एयरपोर्ट ग्रेड एमिनिटीज बेस्ड होंगे, यानी यहां राहगीरों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के दो एक्सप्रेसवे पर 'ई-वे हब' बनाएगी योगी सरकार, 12 स्थानों पर एयरपोर्ट लाउंज जैसी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुल 12 ई-वे हब के निर्माण और विकास का विस्तृत खाका तैयार किया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने मास्टर प्लान बनाया है। इसके जरिए दोनों ही एक्सप्रेसवे पर उत्तम यात्री सेवाओं की उपलब्धता सुनश्चिति करने के लिए ई-वे हब के निर्माण औ विकास को बल मिलेगा।

अधिकृत जानकारी के अनुसार प्रक्रिया के अंतर्गत, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल 8 ई-वे हब बनेंगे जिसमें 299.18 करोड़ तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 126.25 करोड़ रुपए की लागत से 4 ई-वे हब का नर्मिाण होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंतर्गत सुल्तानपुर नोड पर 40.72 करोड़ तथा बांदा में 30.82 करोड़ रुपए की लागत से हाइवे की दोनों तरफ ई-वे हब का नर्मिाण किया जाएगा। यह इन दोनों एक्सप्रेसवे पर यात्री सुविधाओं के सबसे बड़े केन्द्र के तौर पर उभरेंगे।

ये भी पढ़ें:यूपी में मिलावटखोरों की अब खैर नहीं, चौराहों पर लगेगी फोटो, सीएम योगी का निर्देश

यूपीडा द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार इन ई-वे हब को वैश्विक मानकों के अनुरूप यात्री सुविधाओं से युक्त करने की तैयारी है। खास बात ये है कि ये सभी ई-वे हब एयरपोर्ट ग्रेड एमिनिटीज बेस्ड होंगे, यानी यहां राहगीरों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पूरा परिसर वातानुकूलित होगा जिसमें ज्यादा फुटफॉल वाले क्षेत्र में वातानुकूलन व्यवस्था बेहद उन्नत होगी।

ई-वे हब में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग अत्याधुनिक टॉयलेट ब्लॉक्स का नर्मिाण किया जाएगा। इसके अतिरक्ति, महिलाओं की जरूरतों अनुसार सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग यूनट्सि, सेंसर बेस्ड फॉसेट्स, सोप डस्पिेंसर, व एंटी बैक्टीरिया सैनिटरीवेयर की स्थापना होगी। यहां नर्सिंग रूम, कड्सि फ्रेंडली वॉशरूम तथा बच्चों को दुग्धपान कराने के लिए फीडिंग व चेंजिंग एरिया भी होंगे। दव्यिांगों की सुविधा के लिए अलग यूनट्सि का नर्मिाण भी किया जाएगा जिसमें होल्डिंग बार, एंटी स्किड फ्लोरिंग व व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ई-वे हब के नर्मिाण व विकास कार्यों के लिए विभन्नि प्रकार के कार्यों को पूरा किया जाना है जिनकी जल्द ही शुरुआत होने जा रही है। प्रक्रिया के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बनने वाले ई-वे हब में 78.77 करोड़ की राशि सिविल व 11.90 करोड़ की धनराशि इलेक्ट्रिकल वर्क को पूरा करने पर खर्च की जाएगी। इसी प्रकार, एचवीएसी पर 69.60 लाख, 5 वर्षों के लिए मेंटिनेंस के लिए 2.28 करोड़ तथा यूपीपीसीएल आधारित कार्यों को 7.70 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च कर पूरा किया जाएगा।

वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनने वाले ई-वे हब में सिविल वर्क पर 169.37 करोड़ तथा इलेक्ट्रिकल वर्क में 23.81 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार, एचवीएसी पर 1.39 करोड़, 5 वर्षों के लिए मेंटिनेंस पर 4.86 करोड़ तथा यूपीपीसीएल द्वारा किए जाने वाले कार्यों को पूर्ण करने के लिए 49.86 करोड़ रुपए की रकम खर्च की जाएगी।