Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government minister Kapil Aggarwal Non bailable warrant court strict on non appearance

योगी सरकार में मंत्री कपिल अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट, पेश न होने पर अदालत सख्त

यूपी की योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ मुजफ्फरनगर की एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। कपिल देव अग्रवाल पर आचार संहिता उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में केस चल रहा है।

Yogesh Yadav मुजफ्फरनगर भाषाThu, 5 Sep 2024 11:27 AM
share Share

यूपी की योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ मुजफ्फरनगर की एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। कपिल देव अग्रवाल पर आचार संहिता उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में केस चल रहा है। कपिल देव अग्रवाल योगी सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं।

अग्रवाल के वकील विनोद कुमार गुप्ता ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि विशेष एमपी/एमएलए अदालत के न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह फौजदार ने आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में अदालत में पेश नहीं होने पर बुधवार शाम मंत्री कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें 13 सितंबर को अदालत में पेश होने के आदेश दिये हैं। गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल 13 सितंबर को अदालत में पेश होंगे।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, पुलिस ने कपिल देव अग्रवाल सहित कई लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में वर्ष 2022 में मामला दर्ज किया था। उन पर 11 जनवरी 2022 को मुजफ्फरनगर के रामलीला टीला इलाके में बिना अनुमति के चुनावी सभा आयोजित करने का आरोप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें