महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक की तारीख तय, सभी मंत्री बुलाए गए प्रयागराज
महाकुंभ में यूपी की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक की तारीख तय हो गई है। योगी सरकार 22 जनवरी को यहां कैबिनेट की बैठक करेगी। सभी मंत्रियों को बैठ में प्रयागराज बुलाया गया है।
महाकुंभ में यूपी की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक की तारीख तय हो गई है। योगी सरकार 22 जनवरी को यहां कैबिनेट की बैठक करेगी। सभी मंत्रियों को बैठ में प्रयागराज बुलाया गया है। बैठक में प्रयागराज समेत यूपी को कई खास सौगात वाली योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। इस बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार करते हुए चित्रकूट से लेकर बारा तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का ऐलान हो सकता है। इससे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे प्रयागराज तक नए एक्सप्रेसवे के जरिए जुड़ जाएगा।
सूत्र बताते हैं कि बिजली के निजीकरण के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी जाएगी। नए सीजन के लिए गन्ने का परामर्शी मूल्य का प्रस्ताव भी तय होगा। माना जा रहा है कि यह पिछले साल जितना ही रहेगा। बताया जा रहा है कि पहले सारे मंत्री कुम्भ में स्नान करेंगे। इसके बाद आईसीसीसीसी सभागार में मंत्रिमंडल की बैठक होगी।
2019 में प्रयागराज में हुई थी मंत्रिमंडल की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 में प्रयागराज कुम्भ के दौरान भी अपने सारे मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। इसमें मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे के बनाने की योजना को मंजूरी दी थी। पिछले साल अयोध्या में जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल की बैठक की थी।
पौने आठ करोड़ लोग अब तक पहुंचे
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान पर्व नहीं होने के बावजूद 39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। यही कारण है कि पूरे दिन मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही। जगह-जगह गाड़ियां रोके जाने के कारण श्रद्धालुओं को पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ी। शनिवार को जिस प्रकार का उत्साह देखने को मिल उसे देखते हुए रविवार को और भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।
प्रशासन का दावा है कि शाम छह बजे तक 39.42 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया है। इनमें दस लाख से अधिक कल्पवासी भी शामिल हैं। पुण्य की डुबकी लगाने वाले सामान्य श्रद्धालुओं की संख्या 29.42 लाख थी। वहीं 17 जनवरी तक 7.30 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। इस प्रकार महाकुम्भ में स्नान करने वालों का आंकड़ा पौने आठ करोड़ के करीब पहुंच गया है। शनिवार को सुबह दस बजे तक 9.84, 12 बजे तक 15.01, दो बजे तक 20.83 और चार बजे तक 24.94 श्रद्धालुओं ने स्नान किया। छह बजे संख्या बढ़कर 39.42 लाख हो गई।