Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi adityanath government made transfers again late night 16 pcs officers moved from here to there 17 pps new posting

योगी सरकार ने देर रात फिर किए तबादले, 16 PCS अफसर इधर से उधर, 17 PPS को नई तैनाती

  • योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात फिर तबादले किए हैं। 16 पीसीएस अफसर इधर से उधर किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने 9 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसके साथ हाल ही में इंस्पेक्टर से प्रोन्नत होकर बने नौ डिप्टी एसपी को भी तैनाती दे दी गई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। विशेष संवाददाताFri, 29 Nov 2024 05:32 AM
share Share
Follow Us on

PCS-PPS Officers Transfer News: योगी आदित्‍यनाथ सरकार लगातार ऐक्‍शन मोड में है। सरकार ने गुरुवार की देर रात फिर तबादले किए हैं। 16 पीसीएस अफसर इधर से उधर किए गए हैं। राजेश कुमार चतुर्थ विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी गौतमबुद्धनगर से एडीएम (भूमि अध्यप्ति) गौतमबुद्धनगर और अमित कुमार राठौर तृतीय एडीएम न्यायिक कानपुर देहात से मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बनाए गए हैं। वहीं 17 और पीपीएस अफसरों को नई तैनाती मिली है। बता दें कि एक दिन पहले ही सरकार ने 15 पीपीएस अफसरों के तबादले किए थे।

कीर्ति प्रकाश भारती उपनिदेशक सूडा लखनऊ से मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती, ज्योति गौतम उपनिदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ से एडीएम (नागरिक आपूर्ति) लखनऊ बनाई गई है।मदन मोहन वर्मा एसडीएम महाराजगंज से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति बांदा, प्रेमचंद मौर्य एसडीएम आजमगढ़ से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति जालौन बनाए गए हैं।

योगेंद्र कुमार एसडीएम मैनपुरी से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति झांसी, मोहनलाल गुप्ता एसडीएम अंबेडकरनगर से एडीएम नमामिगंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति फिरोजाबाद बनाए गए हैं।शिवौतार सिंह एसडीम अयोध्या से विशेष कार्यकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर, मृत्युंजय नारायण मिश्रा एसडीएम महोबा से सहायक नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी, सुनील कुमार एसडीएम एवं विशेष कार्य अधिकारी राजस्व परिषद से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए हैं। अशोक चौधरी एसडीएम ललितपुर से एसडीएम प्रयागराज, राघवेंद्र सिंह एसडीएम बांदा से एसडीएम प्रयागराज, ठाकुर प्रसाद एसडीम सुलतानपुर से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए हैं।

17 और पीपीएस अफसरों को नई तैनाती

प्रदेश सरकार ने नौ पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसके साथ हाल ही में इंस्पेक्टर से प्रोन्नत होकर बने नौ डिप्टी एसपी को भी तैनाती दे दी गई है। इस फेरबदल में एसीपी हजरतगंज अरविन्द वर्मा को चित्रकूट, हीवेन्द्र कृष्ण को आजमगढ़ से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, मो. फाजिल सिद्दकी को मुरादाबाद एसीओ सेक्टर से वाराणसी 34 वीं वाहिनी पीएसी, अजय कुमार त्रिवेदी को कानपुर नगर से मुरादाबाद एसीओ सेक्टर, प्रयागराज के एसीपी राजीव कुमार यादव को सोनभद्र पीएसी, विकास पाण्डेय को सीओ रेलवे से एसीपी लखनऊ, गर्वित सिंह को सिद्धार्थनगर से अलीगढ़ और शुभेन्दु सिंह को अलीगढ़ से सिद्धार्थनगर डिप्टी एसपी पद पर भेजा गया है।

वहीं इंस्पेक्टर से प्रोन्नत हुए डिप्टी एसपी अफसरों में अजय कुमार सिंह को शाहजहांपुर, सतीश कुमार रावत को एसएसएफ छठी वाहिनी अयोध्या का सेनानायक,द्रविण कुमार सिंह को एसीपी आगरा, निशांक शर्मा को श्रावस्ती एयरपोर्ट से पीएसी 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा, अरुण कुमार राव-द्वितीय को श्रावस्ती एयरपोर्ट का मुख्य सुरक्षा अधिकारी, एएनटीएफ के सीओ प्रभात कुमार तिवारी को फतेहपुर,संगम कुमार को रामपुर से एटीसी सीतापुर, हर्षिता सिंह को मथुरा से रामपुर और अनिल कुमार कपरवान को बागपत से मथुरा में डिप्टी एसपी पद पर भेजा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें