Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman married after rape divorced after 3 days by accused husband had an abortion before marriage

रेप के बाद किया निकाह, 3 दिन बाद दे दिया तलाक; शादी से पहले करवा चुका था गर्भपात

  • युवती ने अपने बारे में बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। मोहल्ले में रहने वाले सैफी ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसाया था। एक दिन वह उसे होटल में ले गया। सैफी के गलत इरादों से बेखबर युवती उसके साथ चली गई लेकिन होटल में ले जाकर सैफी ने युवती के साथ धोखा किया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, बरेलीTue, 4 March 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
रेप के बाद किया निकाह, 3 दिन बाद दे दिया तलाक; शादी से पहले करवा चुका था गर्भपात

यूपी के बरेली में एक युवक ने युवती के साथ रेप किया। रेप से युवती गर्भवती हो गई तो उसने जबरन उसका गर्भपात करा दिया। यही नहीं फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए भी वसूले। इन सबके बाद जब युवती ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी और जेल जाने की नौबत आ गई तो डर के मारे युवक ने उसी युवती से निकाह कर लिया। लेकिन बीवी के घर आते ही दहेज की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं हुई तो युवक ने शादी के तीन दिन बाद ही बीवी को तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस मामले में चार आरोपियों पर थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। किला क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती ने अपने बारे में बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। मोहल्ले में रहने वाले सैफी ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसाया था। एक दिन वह उसे होटल में ले गया। सैफी के नापाक इरादों से बेखबर युवती उसके साथ चली गई लेकिन होटल में ले जाकर सैफी ने युवती के साथ धोखा किया।

ये भी पढ़ें:लड़की के गले पर चाकू रख भर दी मांग, रात को घर में घुसा मनबढ़; रेप की कोशिश

उसने उसे नशीला पदार्थ देकर रेप किया। इससे वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने जबरन गर्भपात करा दिया। आरोपी सैफी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर उनके खाते से सारे रुपये भी निकाल लिए। इस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो कार्रवाई से बचने के लिए सैफी के परिवार वालों ने 20 फरवरी को उनका निकाह करा दिया।

ये भी पढ़ें:बेकरी मैनेजर के साथ कस्‍टमर ने किया रेप, फोटो भी खींची; फिर करने लगा ब्‍लैकमेल

दहेज में मांगे दो लाख रुपये

युवती का कहना है कि वह अनाथ है इसलिए शादी में कोई दहेज नहीं दिया गया था। मगर निकाह के तीन दिन बाद ही 23 फरवरी को सैफी, उसकी मां सीमा, मामा फाजिल व मोहसिन और भाभी गुड़िया ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग करते हुए मारपीट की। इसके बाद सैफी ने तीन तलाक देकर उन्हें घर से निकाल दिया। इस मामले में उन्होंने थाना किला में शिकायत कर पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें