Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wife breaks off relations with husband after getting a government job demands 1 crore rupees

सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी ने छोड़ा पति का साथ, ससुराल में रहने के लिए मांगे 1 करोड़ रुपये

कानपुर में सरकारी नौकरी पति-पत्नी के रिश्ते में दरार और परिवार बिखरने की वजह बन गई। दरअसल नौकरी मिलने पर विवाहिता ने ससुराल छोड़कर मायके चली गई। कारण पूछे जाने पर कहा कि वह मायके में ही रहकर नौकरी करेगी। आरोप है कि अब 1 करोड़ रुपये भी मांग रही है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 15 Jan 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी नौकरी को आमतौर पर खुशियों का आधार माना जाता है लेकिन यूपी के कानपुर में पति-पत्नी के रिश्ते में दरार और परिवार बिखरने की वजह बन गई। दरअसल नौकरी मिलने पर विवाहिता ने ससुराल छोड़कर मायके चली गई। कारण पूछे जाने पर बताया कि महिला वहीं रहकर नौकरी करेगी। जब मन होगा तब पति के पास आएगी। आरोप है कि अब पत्नी 1 करोड़ रुपये मांग रही है।

ये मामला नौबस्ता के हंसपुरम का है। प्राइवेट स्कूल के मैनेजर बजरंग भदौरिया की शादी 22 फरवरी 2023 को साहिबाबाद की रहने वाली लक्षिता के साथ हुई थी। जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले लक्षिता की दिल्ली में सरकारी टीचर की नौकरी लग गई। इसके बाद बजरंग के ससुराल पक्ष के लोग आए और लक्षिता को अपने साथ ले जाने लगे। जब कारण पूछा गया तो बोले के वह मायके में रहकर जॉब करेगी, जब मन होगा तब ससुराल आएगी। जब बजरंग के परिजनों ने इसका विरोध किया तो ससुरालियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। बजरंग का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ससुराल आई और बेवजह झगड़ कर वापस गई। 12 दिसंबर को लक्षिता अपने पिता राम माधव, मां संतोष, भाई अनिल के साथ स्कूल में आ धमकीं और मारपीट करने लगी। साथ ही 1 करोड़ रुपये भी मांगे।

ये भी पढ़ें:मामी ने रिश्तों को किया शर्मसार, भांजी से ब्लैकमेल कर ऐंठे डेढ़ लाख रुपये
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन के बहाने महिला की निकाल ली किडनी, 5 साल बाद दोबारा दर्द उठने पर पता चला
ये भी पढ़ें:प्रेमी की दूसरी बीवी बनकर रहना मंजूर…जिसे जेल भिजवाया उसी के संग फरार हुई युवती

सरकारी प्रोफेसर बनते ही युवक की बढ़ी डिमांड, 25 लाख रुपये और फॉर्च्युनर मांगा

एक ऐसा ही एक दूसरा मामला किदवई नगर से सामने आया है। जहां पति सरकारी प्रोफेसर बना परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। 25 लाख रुपये और फॉर्च्युनर अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाने लगा। अब ससुरालियों से तंग आकर पीड़िता ने किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दोनों पीड़ितों ने किदवई नगर और नौबस्ता थाने में तहरीर दी है। उधर, जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद पत्नी समेत अन्य ससुरालियों द्वारा युवक से मारपीट व एक अन्य महिला से अतिरिक्त दहेज मांगने का मामला सामने आया है। दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें