Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice Unravels Burglary Case in Maharajganj Two Arrested with Stolen Jewelry

नकब लगाकर चोरी का खुलासा, दो दबोचे गए

Maharajganj News - महराजगंज के घुघली क्षेत्र के ग्राम करौता में 22 अप्रैल को हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। चोरों ने गीता देवी के घर से कीमती आभूषण चुराए थे। पुलिस ने दो आरोपियों सुखारी और जितेन्द्र को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 29 April 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
नकब लगाकर चोरी का खुलासा, दो दबोचे गए

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली क्षेत्र के ग्राम करौता उर्फ नेबुईया में नकब लगाकर घर में चोरी की गई घटना का पुलिस ने अनावरण कर दिया है। दो आरोपियों को चोरी गए आभूषणों सहित गिरफ्तार कर लिया है।

ग्राम करौता उर्फ नेबुईया निवासी गीता देवी पत्नी जितेलाल के घर 22 अप्रैल की रात चोरों ने नकब काटकर कीमती आभूषण चुरा लिए थे। घटना के संबंध में थाना घुघली में केस दर्ज कर जांच की जा रही थी। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को ग्राम धरमौली टोला डुमरी के पोखरे के समीप स्थित बागीचे से दो आरोपियों सुखारी (60 वर्ष) और जितेन्द्र (20 वर्ष) निवासी भिस्वा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए आभूषण, जिनमें सफेद धातु की एक जोड़ी पायल, एक पीस बिछिया, दो जोड़ी झाला बिछिया, एक अदद झुमका तथा पीली धातु का एक मंगलसूत्र व एक लॉकेट बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपियों में से सुखारी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कोल्हुई में केस दर्ज है। दोनों का न्यायालय चालान कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें