Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़when bitten by a cobra this person did an amazing job caught the snake and kept it in a box reached hospital

कोबरा ने डसा तो इस शख्‍स ने किया गजब काम, सांप को पकड़कर डिब्‍बे में बंद किया; पहुंच गया अस्‍पताल

  • एक शख्‍स को कोबरा ने डसा तो उसने गजब का काम कर डाला। वह जरा भी घबराया नहीं बल्कि सांप को पकड़कर डिब्‍बे में बंद कर दिया। डिब्‍बे में बंद सांप को लेकर ये शख्‍स अस्‍पताल पहुंच गया जहां हर कोई उसे इस हाल में देखकर हैरान रह गया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 08:25 AM
share Share

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक शख्‍स को कोबरा ने डसा तो उसने गजब का काम कर डाला। वो शख्‍स जरा भी घबराया नहीं बल्कि सांप को पकड़कर डिब्‍बे में बंद कर दिया। डिब्‍बे में बंद सांप को लेकर ये शख्‍स अस्‍पताल पहुंच गया जहां हर कोई उसे इस हाल में देखकर हैरान रह गया। डिब्‍बे के अंदर सांप फन निकाले बैठा था। उसे देखकर अस्‍पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पूरी कहानी जानकार डॉक्‍टरों ने इस शख्‍स को अस्‍पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।

सांप लेकर अस्‍पताल पहुंचे शख्‍स का नाम हरि मिश्रा है। डॉक्‍टरों के मुताबिक उनकी तबीयत स्थिर है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस शख्‍स का नाम हरि मिश्रा बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रह है कि वह सांप को डिब्‍बे में बंदकर सरकारी अस्‍पताल (सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र) में पहुंचते हैं। वहां उन्‍होंने अस्‍पताल कर्मचारियों को बताया कि इसी सांप ने उन्‍हें डसा है। वीडियो में ही कोई उनसे उनका नाम पूछता है तो वह हरि मिश्रा बताते हैं। इसके बाद डॉक्‍टर उनका इलाज शुरू कर देते हैं।

 

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें कि इससे पहले सांप डसने के बाद उसे पकड़कर अस्‍पताल पहुंचने की घटना सामने आ चुकी है। हाल ही में यूपी के मिर्जापुर में एक शख्‍स ने सांप के डंसने के बाद उसे पकड़कर डिब्‍बे में बंद कर दिया। इसके बाद अपने भाई के साथ बाइक से मंडलीय अस्‍पताल की इमरजेंसी में जा पहुंचा। वहां उसने प्रारंभिक इलाज के बाद डिब्‍बे से सांप निकालकर सबको दिखाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें