We will take back lands occupied in the name of Waqf CM Yogi told what is the plan ahead what will happen वक्फ के नाम पर कब्जे वाली जमीनें वापस लेंगे, सीएम योगी ने आगे का प्लान भी बताया, क्या-क्या होगा?, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsWe will take back lands occupied in the name of Waqf CM Yogi told what is the plan ahead what will happen

वक्फ के नाम पर कब्जे वाली जमीनें वापस लेंगे, सीएम योगी ने आगे का प्लान भी बताया, क्या-क्या होगा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को साफ कर दिया है वक्फ पर कानून बनते ही अवैध कब्जे वाली जमीनों को वापस लिया जाएगा। सीएम योगी ने यह भी बताया कि इन जमीनों का क्या-क्या किया जाएगा।

Yogesh Yadav महाराजगंज भाषाSat, 5 April 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ के नाम पर कब्जे वाली जमीनें वापस लेंगे, सीएम योगी ने आगे का प्लान भी बताया, क्या-क्या होगा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद से पास हो चुके वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर आगे का प्लान भी शनिवार को बता दिया। महाराजगंज में योगी ने कहा कि लाखों एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर कब्जा किए जाने का काम किया गया था। चंद लोगों का लूट का माध्यम बन गया था। जिस पर अब पूरी तरह से लगाम लगेगी। इन जमीनों को वापस लिया जाएगा। अब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कोई डकैती नहीं डाल पाएगा। चौराहों की जमीनों पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। जो भी सार्वजनिक जमीन होगी उनको विद्यालय, चिकित्सालय, कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज बनाने के काम में लिया जाएगा।

सीएम योगी महाराजगंज में नौतनवा ब्लाक के रतनपुर में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बने रोहिन बैराज का लोकार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे वर्षों तक उत्तर प्रदेश की कमान संभालने वाली सरकारों के पास अपना पेट भरने से ही फुर्सत नहीं थी। मुख्यमंत्री ने साढ़े छह सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

ये भी पढ़ें:वक्फ पर कानून बनने से पहले ही एक्शन में यूपी सरकार, ऐसी संपत्तियों की तलाश शुूरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले तीन सालों में यूपी से गरीबी खत्म करेंगे। 'शून्य गरीबी के लक्ष्य को प्राप्त करके उत्तर प्रदेश को देश में अर्थव्यवस्था के के मामले मे नंबर एक' के रूप में स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें एक जिला, एक माफिया पालती थी, हमने उनके माफिया का स्थान अब एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज के लिये दे दिया है। सीएम योगी शनिवार को रोहिन बैराज के उद्घाटन और 654 करोड़ रुपये की 629 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए महाराजगंज जिले में थे।

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि महाराजगंज अब पिछड़ा जिला नहीं रहा। उप्र अब बीमारू राज्य नहीं रहा। बीमारू शब्द का इस्तेमाल 1980 के दशक के मध्य में जनसांख्यिकीविद् आशीष बोस ने किया था, जो बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे कुछ सबसे गरीब राज्यों के नामों के पहले अक्षरों से बना था।