Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Waqf Board is working like a land mafia, CM Yogi said- we will take back every inch of land

वक्फ बोर्ड भू माफिया की तरह काम कर रहा, सीएम योगी बोले-कब्जा की गई एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे

  • उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा कि वक्फ बोर्ड भू माफिया की तरह काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। अवैध रूप से कब्जा की गई वक्फ की एक-एक इंच वापस जमीन वापस ली जाएगी। उन्होंने अखिलेश पर भी हमला बोला।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on

सीएम योगी ने कहा कि वक्फ बोर्ड भू माफिया के रूप में काम कर रहा है। सभी राजस्व अभिलेखों की जांच कराई जा रही है और अवैध रूप से कब्जा की गई वक्फ की एक-एक इंच वापस जमीन वापस ली जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज जमीन वापस ली जाएगी। एक टीवी के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की ऊंचाई आकाश से ऊंची समुद्र से गहरी है। इसकी मत मजहब से तुलना करना ठीक नहीं है। योगी ने सपा प्रमुख हमला करते हुए कहा कि अखिलेश को राम मंदिर जाने जाने का नैतिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस ने संविधान की सबसे ज्यादा अवहेलना की। जो राम मंदिर के दर्शन के लिए नहीं जाएगा वो कर्मों की सजा भुगतेंगे।

उन्होंने कहा कि अखिलेश ने अयोध्या के संग अनैतिक व्यवहार किया। अखिलेश को योगी ने विरासत व विकास का विरोधी बताया। संभल में सर्वे का आदेश न्यायालय ने दिया। 24 नवंबर को जबरन माहौल खराब किया गया। इमरजेंसी में संविधान का गला घोट गया। हमारे पास 5000 वर्ष का इतिहास संभल में दसवां कल्कि अवतार के रूप में है। इस मुद्दे पर समाज को खड़ा होना चाहिए। संभल का इस्लामी कारण किया गया। संभल में 209 हिंदुओं की हत्या हुई। एक भी हत्या के मामले में पूर्व सरकारों ने कार्रवाई नहीं की और ऐसे लोग शांति का पैगाम लेकर घूम रहे हैं। हिंदू धर्म स्थानों को नष्ट किया गया और ऐसे लोग पैगाम लेकर घूम रहे हैं।

ये भी पढ़ें:वक्फ बोर्ड की जमीन पर लग रहा मेला, महाकुंभ को लेकर बरेलवी मौलाना का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें:वक्फ बोर्ड और सनातन बोर्ड को लेकर हिन्दू-मुस्लिम न करें साधु-संत : शहाबुद्दीन
ये भी पढ़ें:संभल के बाद एटा में वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर बवाल,अराजकतत्वों ने किया पथराव

एक बार कायदे से सर्जरी होना जरूरी

योगी ने कहा कि पुराने जख्म का उपचार होना जरूरी वरना कैंसर हो जाता है। कीमो-रेडियोथैरेपी से कोई असर नहीं होता। एक बार कायदे से सर्जरी होना जरूरी है। विवादों को खत्म होना जरूरी है। लोग सत्य स्वीकार करें वरना दिक्कत खड़ी हो सकती है। कुंभ राष्ट्रीय एकता और हिंदू एकता का पूरक है। योगी ने कहा कि मैं घर वापसी का पक्षधर जो लोग अंतःकरण से वापस आने चाहते हैं उनका स्वागत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें