Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maha Kumbh fair being organized on land of Waqf Board Barelvi Maulana shahabuddin Muslims have shown big heart

वक्फ बोर्ड की जमीन पर लग रहा महाकुंभ का मेला, बरेलवी मौलाना बोले-मुसलमानों ने दिखाया बड़ा दिल

महाकुंभ की तैयारियों के बीच रविवार को आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि महाकुंभ के मेले वाली जगह को वक्फ बोर्ड की जमीन बताया। साथ ही प्रयागराज के मुसलमानों का तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही बड़े दिलवाले हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 5 Jan 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on

पिछले कुछ दिनों से महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर लेकर विवाद छिड़ा है। साधु-संतों ने जहां एक ओर मुसलमानों की एंट्री पर बैन लगा रखा है तो वहीं मुस्लिम धर्मगुरु इस बात पर विरोध जता रहे हैं। महाकुंभ की तैयारियों के बीच रविवार को आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि महाकुंभ के मेले वाली जगह को वक्फ बोर्ड की जमीन बताया। साथ ही प्रयागराज के मुसलमानों का तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही बड़े दिलवाले हैं। लेकिन अखाड़ा परिषद उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं।

मौलाना शहाबुददीन ने कहा कि प्रयागराज के निवासी सरताज ने दावा किया है कि कुंभ के मेले की जहां तैयारियां की जा रही है वो जमीन वक्फ की संपत्ति है। ये जमीन लगभग 54 बीघा बताई जा रही है। मुसलमानों ने बडा दिल दिखाते हुए कोई आपत्ति नहीं की है। कुंभ मेले के सारे इंतेजाम इसी वक्फ की जमीन पर हो रहे हैं। मगर दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे है। उन्हें इस तरह की सोच को छोड़ना होगा, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा।

ये भी पढ़ें:वक्फ बोर्ड और सनातन बोर्ड को लेकर हिन्दू-मुस्लिम न करें साधु-संत : शहाबुद्दीन

मुस्लिमों के धर्मपरिवर्तन का चिंता पर जता चुके हैं मौलाना

महाकुंभ की तैयारियों के बीच मौलाना शहाबुद्दीन आए दिन नए-नए बयान दे रहे हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने महाकुंभ में सैकड़ों मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन किए जाने की चिंता भी जताई थी। इस संबंध में मौलाना ने सीएम योगी को एक चिट्ठी भी भेजी है। चिट्ठी में मौलाना ने इस तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की भी मांग की है। पत्र में मौलाना ने लिखा था कि मुझे कही से जानकारी हुई है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला में कई सौ मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जायेगा। आपके नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून पास किया है, अब ऐसी सूरत-ए-हाल मे कुंभ मेले में मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जाता है तो वो धर्मांतरण कानून के दायरे में आयेगा। इससे देश व प्रदेश भर में तनाव फैलने की संभावना है। इसलिए धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें