संभल के बाद एटा में वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर बवाल, अराजकतत्वों ने किया पथराव, 150 पर मुकदमा दर्ज
संभल हिंसा के बीच एटा में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर रविवार को हिंसक झड़प हो गई। जहां जरत इब्राहिम दरगाह के निकट खेत में लग रही सीमेंट की दीवार को अराजक तत्वों ने तोड़ा दिया। विरोध करने पर पथराव किया।
संभल हिंसा के बीच एटा में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर रविवार को हिंसक झड़प हो गई। दरअसल जलेसर-कलवारी मार्ग पर स्थित हजरत इब्राहिम दरगाह के निकट खेत में लग रही सीमेंट की दीवार को अराजक तत्वों ने तोड़ा दिया। विरोध करने पर पथराव किया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच अराजक तत्वों को खदेड़ा। वहीं, इस मामले में पुलिस ने 150 पर मुकदमा दर्ज किया।
बीते एक महीने पहले मोहल्ला नकटा कुआं के रहने वाले सतीश चंद्र उपाध्याय एवं अनिल कुमार उपाध्याय की पारिवारिक 24 बीघा जमीन में सीमेंट की बाउंड्रीवाल लग रही थी। इसी के तहत रविवार सुबह से कार्य चल रहा। वहीं, देर शाम कुछ अराजक तत्वों ने मौके पर पहुंचकर सीमेंट की दीवार को तोड़ा दिया। आधा दर्जन दो पहिया वाहनों के साथ मैक्स गाड़ी में भी तोड़ फोड़ की। पथराव एवं तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम विपिन कुमार मोरल, सीओ जलेसर नीतीश कुमार गर्ग, कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने लाठिया फटकार खदेडा। स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस एवं प्रशासन ने दरगाह के निकट फ्लैग मार्च भी किया।
पथराव करने के मामले में 150 पर मुकदमा दर्ज
वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 16 नामजद किए गए। इसके अलावा 150 से अधिक अज्ञात लोगों को भी पथराव करने में शामिल किया गया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए जलेसर में फोर्स तैनात किया गया। पुलिस ने पथराव करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मजिस्ट्रेट ड्यूटी भी लगाई गई हैं। बता दें कि पैतृक जमीन को वक्फ की जमीन बताकर बाउंड्रीबॉल को गिरा दिया था। रविवार की देर शाम को जलेसर कोतवाली में सुनील कुमार पुत्र रमाशंकर उपाध्याय की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें उनकी पुस्तैनी जमीन है। इस जमीन पर काम कर रहे थे। इस बाउंड्रीबाल को गिरा दिया था। जब विरोध किया तो 150 से अधिक लोग आए और पथराव कर दिया। यह लोग इस जमीन को वक्फ की जमीन बता रहे थे। पथराव की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई थी।
सोमवार को पुलिस ने पथराव करने में रफीक पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मोहल्ला अग्रियान, इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र रहीस अहमद को गिरफ्तार किया गया है। जलेसर में दिन भर पुलिस फोर्स तैनात रहा। प्रमुख बाजारों के अलावा विवादित स्थल पर भी फ्लैग मार्च किया गया। इससे कोई नई घटना न होने पाए। पुलिस अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दविश दे रही है।
यह था मामला
सुनील कुमार की पुस्तैनी जमीन है। तहसील के रिकार्ड में यह जमीन उनके नाम दर्ज है। इस जमीन पर वक्फ बोर्ड की तरह से काम करने दिया जा रहा था। ऐसे में इसकी पैमाइश कराई गई। छह नवंबर को एसडीएम के आदेश पर पैमाइश कराकर उनके सुपुर्द कर दी गई। रविवार को वह इस जमीन की बाउंड्री करा रहे थे। इसी समय इस जमीन को वक्फ की बताते हुए गिरा दी गई। दरगाह की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह इस जमीन में दो गाटा वक्फ में दर्ज है, लेकिन तहसील में इसका कोई रिकार्ड नहीं है। आरोप है कि इस जमीन को दरगाह की ओर से काम में अवरोध किया जा रहा है।
इस मामले में अध्यक्ष वक्फ बोर्ड 32 दरगाह कमेटी जलेसर मुईद्दीन उर्फ बबलू पहलवान का कहना है कि जो रविवार को विवाद हुआ उससे हमें कोई लेना देना नहीं है। हम तो जिला प्रशासन के साथ है। दरगाह कमेटी की ओर से कोई आपत्ति भी नहीं है। वक्फ बोर्ड में इस जमीन के दो गाटे दर्ज हैं।