Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP female officer Attempt to rape case after a week in a high profile case the accused is also an officer

यूपी में महिला अधिकारी से रेप का प्रयास, हाईप्रोफाइल मामले में एक हफ्ते बाद केस, आरोपी भी अफसर

यूपी में एक महिला अधिकारी से रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। बागपत के जिला कारागार पर तैनात महिला अफसर से जेलर ने ही अपने कार्यालय में बुलाकर रेप की कोशिश की। घटना नए साल के पहले दिन हुई लेकिन सात दिन बाद मंगलवार को केस दर्ज हुआ।

Yogesh Yadav बागपत भाषाThu, 9 Jan 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में एक महिला अधिकारी से रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। बागपत के जिला कारागार पर तैनात महिला अफसर से जेलर ने ही अपने कार्यालय में बुलाकर रेप की कोशिश की। घटना नए साल के पहले दिन हुई लेकिन जांच के नाम पर सात दिन बाद मंगलवार को केस दर्ज किया गया। शिकायत के तत्काल बाद जांच शुरू हुई और शिकायत सही मिलने के बाद जेलर को निलंबित कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि केस दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

खेकड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र के मुताबिक महिला अधिकारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी जितेंद्र कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कैलाश चंद्र के अनुसार महिला अधिकारी का मेडिकल करा दिया गया है और जिला कारागर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि महिला अधिकारी ने अपने शिकायत पत्र में कहा कि 31 दिसंबर को जिला कारागार अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद जेलर जितेंद्र कश्यप को अधीक्षक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि नए साल के पहले दिन एक जनवरी को जितेंद्र कश्यप ने महिला अधिकारी को अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। कैलाश चंद्र के मुताबिक, शिकायत के बाद कश्यप को मुख्यालय से संबद्ध कर मामले की आंतरिक जांच कराई गई और समिति की रिपोर्ट के आधार पर जेल महानिदेशक ने आरोपी जेलर को निलंबित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, बरेली जिला कारागार में तैनात जेलर शैलेश सिंह को कश्यप की जगह बागपत जिला जेल भेज दिया है। उन्होंने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें