बीमार मजदूर ने बेटी के दुपट्टे से लगाई फांसी
Varanasi News - मिर्जामुराद के अमिनी गांव में 50 वर्षीय मजदूर सोतीलाल ने बीमारी से तंग आकर बेटी के दुपट्टे से फांसी लगा ली। लंबे समय से बीमार रहने के कारण वह तनाव में थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।...

मिर्जामुराद। अमिनी गांव स्थित दलित बस्ती में रविवार शाम 50 वर्षीय मजदूर ने बीमारी से तंग आकर कमरे में बेटी के दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। मिर्जामुराद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमिनी (मिर्जामुराद) गांव निवासी 50 वर्षीय सोतीलाल कई वर्ष से बीमार थे। काफी इलाज के बाद जब सुधार नहीं हुआ। इसकी वजह से वह काफी तनाव में रहते थे। रविवार शाम कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव एवं मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने कमरे का दरवाजा तोड़वाकर शव उतरवाया। सोतीलाल को पुत्र, एक पुत्री है।
पत्नी सुशीला देवी रोकर बेहाल है। उसके छोटे बेटे राजेश की 2 जून की शादी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।