Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीTragic Death in Varanasi Anil Kumar Hangs Himself Amid Financial Struggles Family Alleges Murder

संदिग्ध हाल में युवक की मौत, हत्या का आरोप

वाराणसी के छित्तूपुर में 45 वर्षीय अनिल कुमार ने आर्थिक तंगी के कारण गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पत्नी रूबी ने शव को नीचे उतारने की सूचना दी। अनिल के भाइयों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 18 Sep 2024 04:46 PM
share Share

वाराणसी। छित्तूपुर (लंका) निवासी 45 वर्षीय अनिल कुमार ने गुरुवार रात में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह पत्नी रूबी सिंह की सूचना पर लंका पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अनिल के बड़े भाइयों ने हत्या का आरोप लगाया। मामले की तहरीर लंका थाने में दी। पुलिस ने बताया कि पत्नी ने पहले ही फंदे से शव नीचे उतार लिया था। पुलिस की पूछताछ में रूबी ने बताया कि मकान के कुछ कमरे किराये दिया है। उसी से घर का खर्च चलता है। आर्थिक तंगी से पति परेशान थे। रात में कब फांसी लगा ली, इसकी जानकारी उन्हें नहीं हो पाई। परिवार में दो बेटियां रितिका और प्रीतिका, एक बेटा रितेश है। अनिल तीन भाइयों में छोटे थे।

उधर, बड़े भाई सुधीर सिंह और गुलाब का आरोप है कि अनिल ने फांसी नहीं लगाई, उसकी हत्या की गई। सवाल उठाया कि घटना के बाद पत्नी अकेले कैसे शव फंदे से नीचे उतार सकती है। प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें