Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsStudents of Sampurnanand Sanskrit University Promote Drug-Free Message in Varanasi

रामेश्वर पहुंचे साइकिल यात्री नशे के खिलाफ किया जागृत

Varanasi News - वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर नशामुक्ति का संदेश फैलाया। छात्र-छात्राओं का दल, जो साइकिल यात्रा पर था, ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 27 March 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
रामेश्वर पहुंचे साइकिल यात्री नशे के खिलाफ किया जागृत

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के साइकिल सवार छात्र-छात्राओं का दल गुरुवार को रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। इन युवाओं ने नशामुक्ति का संदेश जन-जन में फैलाया और इससे होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के निर्देश पर मंगलवार को विश्वविद्यालय से निकला 60 छात्र-छात्राओं का दल तीसरे दिन रामनगर किले से कर्दमेश्वर महादेव, भीमचंडी होता रामेश्वर पहुंचा। डॉ. रविशंकर पांडेय ने कहा कि नशा अपने जीवन के साथ ही परिवार में अशांति और बर्बादी का मूल होता है। नशामुक्त परिवेश से ही स्वच्छ समाज का निर्माण होगा। साइकिल यात्रा को पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा दी गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एम्बुलेंस और डॉक्टर भी छात्रों के साथ चल रहे थे। रामेश्वर मन्दिर पहुंचने पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. अभिषेक द्विवेदी, श्रीशरंजन त्रिपाठी और अभिषेक मिश्रा के साथ मंदिर परिवार ने छात्रों का स्वागत किया और उनके ठहरने की व्यवस्था की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें