Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMother Accuses Shopkeeper of Assaulting Son Over Debt in Udaishahpur
उधार चुकता न करने पर पीटा
Pratapgarh-kunda News - आसपुर देवसरा थाना के ऊदईशाहपुर गांव की गीता शर्मा ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे आकाश की पिटाई की गई। आकाश शुक्रवार को साइकिल पर डेरी जा रहा था, जब दुकानदार ने उसे 80 रुपए का बकाया मांगने पर रोका। गीता...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 16 May 2025 04:26 PM

दयालगंज बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना के ऊदईशाहपुर गांव की गीता शर्मा का आरोप है कि बेटा आकाश शुक्रवार सुबह साइकिल से पहलमापुर गांव डेरी पर जा रहा था। अमरगढ़ बाजार में गैस एजेंसी के पास एक युवक की पान की दुकान है। गीता के पति लाल बहादुर ने उसकी दुकान पर 80 रुपए का उधार कर रखा हैं। दुकानदार बकाया पैसा आकाश को रोककर मांगने लगा। इस दौरान दुकानदार ने आकाश की पिटाई की। पीड़ित ने शिकायत आसपुर देवसरा पुलिस से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।