Police Capture Notorious Thief Shani Dharkar with Stolen Jewelry in Varanasi Encounter मुठभेड़ में घायल बदमाश को भेजा जेल , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPolice Capture Notorious Thief Shani Dharkar with Stolen Jewelry in Varanasi Encounter

मुठभेड़ में घायल बदमाश को भेजा जेल

Varanasi News - वाराणसी में मंडुआडीह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात चोर शनि धरकार को गिरफ्तार किया। उसके पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक के चोरी के गहने बरामद हुए। शनि के खिलाफ कई चोरी के केस दर्ज हैं, जबकि उसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 13 May 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में घायल बदमाश को भेजा जेल

वाराणसी, संवाद। बीएलडब्ल्यू के पीछे जलालीपट्टी के पास मंडुआडीह पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ में घायल कुख्यात चोर रामदत्तपुर (लालपुर पांडेयपुर) निवासी शनि धरकार को दबोचा था। उसके पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक के चोरी के गहने बरामद हुए हैं। पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया। शनि के खिलाफ सारनाथ, लालपुर-पांडेयपुर, कैंट, सिगरा में भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में उसका साथी रमदत्तपुर निवासी राकेश पटेल भाग निकला था। पुलिस के अनुसार राकेश पटेल भी कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। सोमवार रात भी दोनों किसी बंद मकान की रेकी करने निकले थे।

मुठभेड़ के समय भाग निकले राकेश पटेल की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगी हैं। पुलिस ने रमदत्तपुर स्थित उसके निवास सहित शिवदासपुर और आस-पास के कई इलाकों में दबिश दी लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।