Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीPM Modi s October 20 Visit to Varanasi 12 000 Crore Development Projects Announced

मोदी 20 अक्तूबर को देंगे 12 हजार करोड़ की सौगात!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 20 अक्तूबर को वाराणसी दौरा लगभग तय है। इस दौरान वे 12,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं, जिसमें शंकर नेत्र अस्पताल, सिगरा स्टेडियम, नमो घाट, और अन्य विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 19 Sep 2024 08:07 PM
share Share

वाराणसी, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 20 अक्तूबर का काशी में एक दिनी दौरा लगभग तय माना जा रहा है। तीसरे कार्यकाल में अपने दूसरे दौरे पर 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात वह दे सकते हैं। जिसमें शंकर नेत्र अस्पताल, सिगरा स्टेडियम, नमो घाट, सड़कें, पुल, कैंट स्टेशन की रीमॉडलिंग सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और परिवहन से जुड़ीं करीब दो दर्जन परियोजनाएं होंगी।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सभी विभागों से लोकार्पण-शिलान्यास के लिए सम्बंधित परियोजनाओं का ब्योरा मांगा है। वहीं इसी हफ्ते डीएम एस.राजलिंगम की ओर से चल रहीं परियोजनाओं की कार्यदायी संस्था व निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक भी बुलाई जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने हाल के दौरे में वरिष्ठ अधिकारियों से प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी जानी थी। उनका कहना था कि अक्तूबर में पीएम का दौरा तय है। तिथि निर्धारण होना है, जो पितृपक्ष के बाद हो सकता है।

मुख्यमंत्री ने श्रीकांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट के प्रधानमंत्री के भेजे आमंत्रण के आधार पर 20 अक्तूबर के संभावित तैयारी का निर्देश दिया है। उन्होंने पीएम के हाथों ज्यादा से ज्यादा परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के साथ किसी अन्य सामाजिक कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तय करने का निर्देश दिया है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि अभी पीएमओ की ओर से कोई अभी संदेश नहीं आया है। लेकिन 20 अक्तूबर के आसपास कार्यक्रम संभावित होगा।

भाजपा भी बना रही कार्यक्रम की रूपरेखा

प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री के आगामी दौरे पर भाजपा की ओर से भी किसी कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस सम्बंध में जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों से प्रदेश कमेटी ने सुझाव मांगा गया है। हालांकि पार्टी के कार्यक्रम को लेकर काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल का कहना है कि अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें