Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीDeadline Approaches for QR Code Stickers on E-Rickshaws in Varanasi

काशी जोन में क्यूआर कोड आवंटन का आज आखिरी दिन

वाराणसी में काशी जोन में ई-रिक्शा के संचालन के लिए क्यूआर कोड युक्त स्टिकर का आवंटन शुक्रवार को समाप्त होगा। अब तक 2900 ई-रिक्शा को स्टिकर मिल चुका है, लेकिन 2000 से अधिक ई-रिक्शा पर अभी भी स्टिकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 19 Sep 2024 12:04 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी जोन में रूटवार ई-रिक्शा के संचालन के लिए क्यूआर कोड युक्त स्टिकर के आवंटन के लिए शुक्रवार को आखिरी मौका होगा। इसके बाद औचक चेकिंग कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। गुरुवार तक 2900 ई-रिक्शा को आवंटन हो चुका था। दो हजार से अधिक ई-रिक्शा पर अब भी स्टिकर नहीं लग सका है।

काशी जोन में चार कलर-जोन रेड, ऐलो, ग्रीन और ब्लू में ई-रिक्शा को अलग-अलग रूट बनाकर आवंटन किया गया है। इसके लिए क्यूआर कोड तथा कलर युक्त स्टिकर आवंटन 10 सितंबर से शुरू है। ई-रिक्शा चालकों के लिए 20 सितंबर तक का मौका दिया गया था। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने बताया कि 20 सितंबर के बाद आवंटन नहीं होगा। इसके बाद थानों की मदद से चेकिंग कर कार्रवाई की जाएगी। जोन में सभी कागजात के परिपूर्ण होने के बाद वैध रूप से 5952 ई-रिक्शा हैं। इसमें से दो हजार से अधिक ई-रिक्शा पर स्टिकर नहीं लग सका है।

आरसी ट्रांसफर के लिए पहुंचने लगे आरटीओ

ई-रिक्शा के रूटवार संचालन का तोड़ वाहन स्वामी ढूंढ़ने लगे हैं। इसके लिए संभागीय परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं। दूसरे थाना क्षेत्रों में अपने परिचितों के नाम पर आरसी स्थनांतरण के लिए दलालों के जरिये जुगत लगा रहे हैं। कुछ तो अपना आरसी स्थानांतरित भी करवा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें