Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीAction Against Lekhpals for False Reporting on IGRS Portal in Varanasi

लेखपालों ने लगाई झूठी रिपोर्ट, कार्रवाई के निर्देश

वाराणसी में, मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने दो लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। एक शिकायत में पाया गया कि लेखपाल ने बिना पैमाइश के झूठी रिपोर्ट दी। दूसरे मामले में, लेखपाल ने गलत जानकारी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 19 Sep 2024 08:09 PM
share Share

वाराणसी, विशेष संवाददाता। आईजीआरएस पोर्टल पर गलत रिपोर्ट लगाने पर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने दो लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक मंडलायुक्त और डीएम को आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शिकायतकर्ता अरविंद की ओर से पिंडरा तहसील के नेवादा में प्लॉट नंबर-763 के पास स्थित चकरोड की पैमाइश कराकर रास्ता देने का प्रार्थना पत्र दिया था। लेखपाल अजीत कुमार ने बिना पैमाइश तथा सीमांकन के झूठी रिपोर्ट लगा दी। मंडलायुक्त ने लेखपाल पर कार्रवाई के लिए एसडीएम को निर्देश दिया।

दूसरा प्रकरण गाजीपुर में सैदपुर तहसील के हसनपुर ग्राम के शिकायतकर्ता शम्सुद्दीन ने आराजी संख्या-149 जो कब्रिस्तान है। उसके सीमांकन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। लेखपाल कृष्णकांत सिंह ने गलत रिपोर्ट प्रस्तुत दी कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है जबकि न्यायालय से 2017 में यह प्रकरण खारिज हो चुका है। रेस्टोरेशन के लिए 2022 में पत्र न्यायलय में प्रस्तुत किया गया। न्यायलय द्वारा आजतक कोई विचार नहीं किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें