Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Update IMD Alerts for Winter Coldwave increase with Fog alert

UP Weather: यूपी में तीन दिन कोहरे-धुंध का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- अब बढ़ेगी ठंड

UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार मौसम जल्द बदलने वाला है और आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग का ये भी अनुमान है कि आने वाले दिनों में कोहरा और धुंध भी कई शहरों को घेरे रखेंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 24 Nov 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

UP Weather: यूपी में ठंड ने बेहद धीमी गति और देर से कदम रखा है। अब भी सर्दी आने की रफ्तार बहुत कम है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार ये जल्द बदलने वाला है और आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग का ये भी अनुमान है कि आने वाले दिनों में कोहरा और धुंध भी कई शहरों को घेरे रखेंगे। दिसंबर तक ठंड पूरी तरह से आ जाएगी। हालांकि, कुछ शहरों में पछुवा हवाओं के कारण ठंड कम रहेगी। लेकिन सुबह-रात के अलावा अब दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है।

जहां यूपी के कई शहरों में अभी कड़ाके की सर्दी में देर है। वहीं, ये तो तय है कि इस महीने सबसे ठंडे दिन नहीं आने वाले, यह दिसंबर में ही आएंगे। आने वाले दिनों में सुबह हल्के कोहरे के साथ धुंध बनी रहेगी। तापमान में खास बदलाव नहीं आएगा। शनिवार को तापमान में फिर बढ़ोत्तरी हुई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री बढ़ गया है। इसे 28.0 डिग्री रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा होकर 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसीलिए गलन और ठंड कम महसूस की गई। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 93 रहा है।

ये भी पढ़ें:UP Top News: संभल जामा मस्जिद सर्वे को लेकर बवाल, कौशांबी में बस दुर्घटना

मौसम विभाग के मुताबिक 27 नवंबर तक सुबह और देर शाम हल्का कोहरा और धुंध छाई रह सकती है। कोहरे को अलर्ट जारी किया गया है। खुले स्थानों पर इसकी गहनता होने के आसार हैं। इसलिए वाहन चलाने में सतर्कता बरतना जरूरी है। 29 नवंबर तक तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। यानि सबसे ठंडे दिन दिसंबर मध्य से लेकर जनवरी तक रह सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें