Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Today Temperature Decrease Winter Starts Fog in Western Cities Meerut Agra

UP Weather: यूपी के कई शहरों में घना कोहरा, बदलते मौसम से कड़ाके की ठंड पड़ने की दस्तक

देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है, यूपी में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम हल्की ठंड पड़ रही है। वहीं, यूपी के कुछ हिस्सों में आज से कोहरा भी देखने को मिला है। लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 13 Nov 2024 09:08 AM
share Share

नवंबर के दो हफ्ते बीतने के बाद लोगों के सर्दी का इंतजार खत्म होता दिख रहा है। लंबे समय से सर्दी का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार लंबा नहीं होने वाला है। मौसम का मिजाज बदल रहा है। यूपी में सर्दी ने दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर से सटे पश्चिम यूपी के कई इलाकों में बुधवार सुबह से घना कोहरा देखने को मिला है। पहले ही सुबह-शाम हल्की ठंड शुरू हो गई है। अब इसमें तेजी से इजाफा होने के संकेत मिले हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ दिनों में कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी।

दिल्ली-एनसीएर के साथ-साथ यूपी में भी जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में मौसम बदल रहा है। यूपी के ज्यादातर हिस्सों में ठंडी हवाओं के साथ सुबह-शाम कोहरा भी देखने को मिल रहा है। लोगों को सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक, लोगों को अब अपने गर्म कपड़े निकाल लेने चाहिए क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो जाएगी। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में धीरे-धीरे तापमान गिर रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही आने वाले कुछ दिनों में घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी है। अभी लखनऊ में दोपहर में घर से बाहर निकलने पर हल्की गर्मी का एहसास होता है, लेकिन शाम होते ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगता है।

ये भी पढ़ें:LIVE: छात्रों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन, 11 प्रदर्शनकारी पुलिस हिरासत में

यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह, शाम और रात में भी ठंड लोगों को सताने लगी है। आईएमडी के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में कई इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं, देश में कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। इनमें से यूपी से सटे राज्यों में बारिश होने से हवाओं के कारण यूपीमें ठंड बढ़ने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें