UP Weather Report Today temperature decrease with cold wave Day night chilled change from 31st march UP Weather: सर्द हवाओं से दिन-रात ठंडे, पारा गिरा, कल से तेजी से बढ़ेगा तापमान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Report Today temperature decrease with cold wave Day night chilled change from 31st march

UP Weather: सर्द हवाओं से दिन-रात ठंडे, पारा गिरा, कल से तेजी से बढ़ेगा तापमान

  • बीते वर्षों के ट्रेंड के उलट अप्रैल से ठीक पहले के हफ्ते में तापमान ऊपर चढ़ने के बजाय फिसल गया। दो दिनों से जारी सर्द हवाओं से यूपी में दिन-रात के तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हुए। सर्द हवाओं के कारण दिन और रात में ठंड का अहसास बढ़ रहा है।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, मेरठSun, 30 March 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: सर्द हवाओं से दिन-रात ठंडे, पारा गिरा, कल से तेजी से बढ़ेगा तापमान

बीते वर्षों के ट्रेंड के उलट अप्रैल से ठीक पहले के हफ्ते में तापमान ऊपर चढ़ने के बजाय फिसल गया। दो दिनों से जारी सर्द हवाओं से यूपी में दिन-रात के तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हुए। सर्द हवाओं के कारण दिन और रात में ठंड का अहसास बढ़ रहा है। प्रदेशभर में बिजनौर दिन और मुजफ्फरनगर रात में सबसे ठंडा शहर रहा। आज से वेस्ट यूपी में हवा की रफ्तार पर ब्रेक लगने की उम्मीद है। कल से अगले चार-पांच दिनों में दिन रात के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। इससे एक बार फिर आई ठंडक से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बिजनौर का अधिकतम तापमान 28 और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो प्रदेश में सबसे कम है। दिन में मुजफ्फरनगर 28.9 डिग्री सेल्सियस और रात में मेरठ 13.2 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में दूसरे सबसे ठंडे शहर रहे। मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमशः 30.6 एवं 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुए जो सामान्य से क्रमशः 1.6 एवं 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है। शुक्रवार के सापेक्ष मेरठ में दिन में 2.2 एवं रात में 5.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई।

ये भी पढ़ें:UP में चोरों का उत्पात, छेना खाया, कोल्ड ड्रिंक पी, फिर 4 दुकानों में की वारदात

शनिवार को भी चली तेज हवाओं से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस कारण लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से आगरा समेत दिल्ली-एनसीआर में पारा फिर चढ़ सकता है। मौसम विभाग के तीन दिवसीय सतही हवा अलर्ट के अंतिम दिन हवा के साथ धूल भी छाई रही। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी हल्की ठंड का अहसास रहेगा। साथ ही इसी के बाद से हवा कम होगी और पारा चढ़ेगा जिससे गर्मी भी बढ़ेगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रविवार से आसमान साफ रहेगा और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो सकती है।