Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather report Today IMD Forecast Heavy Winds with rains Alert Temperature Decrease

UP Weather: ठंडी हवाओं ने गिराया रात का पारा, मौसम विभाग ने जारी किया तेज आंधी-बारिश का अलर्ट

यूपी में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। ठंडी हवाओं से रात का तापमान गिर रहा है। पिछले एक हफ्ते में रात का तापमान करीब चार डिग्री तक गिर चुका है। दिन का तापमान भी स्थिर है। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। पर, मौसम में यह बदलाव बीमारियों के खतरे को भी बढ़ा रहा है।

Srishti Kunj Wed, 7 May 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: ठंडी हवाओं ने गिराया रात का पारा, मौसम विभाग ने जारी किया तेज आंधी-बारिश का अलर्ट

यूपी में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। ठंडी हवाओं से रात का तापमान गिर रहा है। पिछले एक हफ्ते में रात का तापमान करीब चार डिग्री तक गिर चुका है। दिन का तापमान भी स्थिर है। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। पर, मौसम में यह बदलाव बीमारियों के खतरे को भी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को आंधी और बारिश की संभावना जताई है, जिससे मौसम में और ठंडक घुल सकती है। मंगलवार की सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहे। तेज हवाओं के बीच धूप कभी-कभी बादलों के बीच से झांकती रही। दोपहर करीब दो बजे तक धूप थोड़ी तल्ख हो गई। लेकिन इसके बाद एक बार फिर से बादल घिर आए।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज आंधी और बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यूपी के कई जिलों के लिए ताजा चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया कि कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, साथ ही मध्यम बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इनमें पश्चिम यूपी के सभी शहरों समेत लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी के शहरों में मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी, सायरन बजेगा, 15 मिनट होगा ब्लैकआउट

आईएमडी के अनुसार, यूपी में कम से कम अगले दो दिनों तक बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, कम से कम गुरुवार सुबह तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने अगले 3 से 4 दिनों में यूपी के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश की चेतावनी भी जारी की है और कहा कि बारिश की गतिविधि यहां बनी रहेगी। गुरुवार सुबह तक ‘येलो अलर्ट’ जारी रहेगा। बिजली और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें