UP Weather: बारिश और बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, 15 जनवरी तक मौसम विभाग की भविष्यवाणी
- कड़ाके की सर्दी बरकरार है। तीन छोर से आए विक्षोभ के कारण रविवार सुबह तेज हवा और गरज-चमक के साथ कई जिलों में हल्की बारिश हुई। इसके बाद धूप खिली पर शाम होते ही तेज हवाएं चलने लगीं। ऐसे में सर्दी बढ़ गई। इसी के साथ कानपुर की रात प्रदेश में सबसे सर्द रही।
UP Weather: यूपी में कड़ाके की सर्दी बरकरार है। तीन छोर से आए विक्षोभ के कारण रविवार सुबह तेज हवा और गरज-चमक के साथ कई जिलों में हल्की बारिश हुई। इसके बाद धूप खिली पर शाम होते ही तेज हवाएं चलने लगीं। ऐसे में सर्दी बढ़ गई। इसी के साथ कानपुर की रात प्रदेश में सबसे सर्द रही। यहां न्यूनतम 5.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सर्दी और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी और कोहरा बना रहेगा। नए विक्षोभ से 15 जनवरी तक फिर बारिश की संभावना है। लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के कारण सर्दी बनी है। त्रिकोणीय विक्षोभ के कारण रविवार सुबह बादल आ गए। तड़के ही बादलों की गर्जना शुरू हुई और थोड़ी ही देर में बारिश शुरू हो गई। करीब 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार के मुकाबले तापमान में मामूली वृद्धि हुई। कानपुर में अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री रहा।
सुबह मौसम में आए बदलाव के बीच पानी से ज्यादा तेज हवाओं ने प्रभावित किया। किसानों को बारिश से नहीं बल्कि तेज हवा से डर सताया। खड़ी फसलों के गिरने की संभावना अधिक हो गई थी। बारिश तेज न होने की वजह से फसलें बच गईं। हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी होने से भी सर्दी तेजी से नहीं बढ़ी। हवा की औसत गति 6.8 किमी प्रति घंटा रही। यह गति बीच-बीच विशेषकर सुबह 30 से 35 किमी प्रति घंटा हो गई। मौसम में करीब एक घंटे से अधिक समय तक उथल-पुथल मची रही। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि बिजली विभाग को बिजली काटनी पड़ी। पेड़ों की टहनियां टूट गईं।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। धुंध दिन में भी रह सकती है जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। 15 जनवरी तक हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण सोमवार और बुधवार को तेज हवाओं एवं ओलावृष्टि के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक विक्षोभ लगातार आ रहे हैं जिनके कारण परिसंचरण की स्थितियां बनी हुई हैं। नया विक्षोभ 14 जनवरी को आ रहा है। इससे मौसम में उथल-पुथल मची रहेगी। फिलहाल सर्दी से राहत की संभावना नहीं है। 24 से 48 घंटों के अंदर शीतलहर की संभावना है। तब बर्फीली धुंध फिर घेरा बना सकती है।