Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़jolt to Anupriya Patel party Apna Dal sonelal former MP Pakodi Lal Kol breaks ties

अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस को झटका, पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने तोड़ा नाता

  • केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने अपना दल (एस) से नाता तोड़ लिया है। रविवार को पटेहरा ब्लाक के दीपनगर में कोल समाज की बैठक में उन्होंने इसकी घोषणा की।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 12 Jan 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने अपना दल (एस) से नाता तोड़ लिया है। रविवार को पटेहरा ब्लाक के दीपनगर में कोल समाज की बैठक में उन्होंने इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने विंध्य समता मूलक समाज पार्टी बनाने का ऐलान भी किया। कहा, अलग संगठन बनाए बगैर कोल समाज का विकास नहीं हो पाएगा।

लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट कटने के बाद से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल और अपना दल (एस) के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं। पार्टी ने पकौड़ी की बहू रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज संसदीय सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया था। उस दौरान पूर्व सांसद पर बहू का विरोध करने और मिर्जापुर, सोनभद्र में सपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने का भी आरोप लगा था। लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों में भी शामिल होना बंद कर दिया।

रविवार को उन्होंने मिर्जापुर मंडल के साथ ही प्रयागराज, चित्रकूट और बांदा मंडल के कोल समाज के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। सभी ने सर्व सम्मति से पूर्व सांसद पकौड़ी कोल को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। पूर्व सांसद ने बताया कि एक पखवारे के अंदर संगठन तैयार कर निर्वाचन आयोग में पंजीकरण कराया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें