Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Varanasi Three Students Fell Drown in Ganga River While Walking One body Found two missing

गंगा किनारे टहलने गए एक छात्रा-दो छात्र डूबे, एक का शव बरामद दो की तलाश जारी

वाराणसी में गंगा में बिहार के तीन डूबे। एक छात्रा और दो छात्र गंगा किनारे टहलने के दौरान गिरे। इनमें से एक का शव बरामद हुआ और अन्य दो की तलाश जारी है। हादसा सामने घाट स्थित जजेज गेस्ट हाउस के पास भोर में हुआ। मोतिहारी के निवासी दोनों छात्र, बक्सर की छात्रा सामने घाट में एक फ्लैट पर रुके थे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 25 Aug 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी में लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट स्थित जजेज गेस्ट हाउस के पास रविवार भोर में बिहार के दो छात्र और एक छात्र गंगा में डूब गए। जल पुलिस की मदद से एक छात्र की लाश बाहर निकल गई है जबकि छात्र और एक छात्र की तलाश की जा रही है। हालांकि अन्य दो के जिंदा मिलने की संभावना कम है। तीनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस ने मिले एक शव को कब्जे में लिया है।

जानकारी के मुताबिक मोतिहारी (बिहार) के टाउन थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय वैभव जयपुर स्थित विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी से विधि की पढ़ाई कर रहा था। उसके ही मोहल्ले का 23 वर्षीय ऋषि कुमार पटना में एमएस कॉलेज से बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। वैभव की दोस्त बक्सर के रक्सौल निवासी 22 वर्षीय सोना सिंह उर्फ निधि फिजियोथैरेपिस्ट का कोर्स पटना से कर रही है। सोना सिंह को बीएचयू से फिजियोथैरेपिस्ट से संबंधित कोर्स के बारे में जानकारी लेनी थी। इसके लिए वैभव और ऋषि के साथ वह वाराणसी आई थी। तीनों सामनेघाट में वैभव की दोस्त तनु के फ्लैट पर रुके थे।

ये भी पढ़ें:चार माह की गर्भवती को पीटकर पति और ससुराल वालों ने घर से निकाला, दहेज की मांग

रविवार सुबह सभी को जयपुर निकलना था। सुबह सात बजे की ट्रेन थी। सबको लगा कि सुबह की ट्रेन छूट न जाए, इसलिए भोर में ही जग गए। सुबह जल्दी उठने के बाद सभी गंगा किनारे टहलने निकल गए। टहलने के दौरान सभी जेट्टी पर चले गए। किनारे गई सोना सिंह का पैर फिसल गया और वह जेट्टी से गंगा में गिर गई। वैभव और ऋषि शोर मचाते हुए सोना को बचाने गए और वे भी गंगा में गिर गए। घटना की सूचना मिलने पर लंका पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। वैभव का शव बरामद किया गया है। अन्य दो की तलाशकीजारहीहै।

अगला लेखऐप पर पढ़ें