Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Rain Update two days orange alert IMD forecast temperature decrease and Wind movement

UP Rain: दो दिन के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, IMD ने अगले 24 घंटे का ये लगाया अनुमान

यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश ने पुराने रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है। सितंबर में हुई इस बारिश ने 40 साल का रिकार्ड तोड़ा है। 24 घंटे में बारिश लगातार हुई है। मौसम विभाग की मानें तो दो से तीन दिन तक तूफानी हवा, भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराFri, 13 Sep 2024 08:57 AM
share Share

यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश ने पुराने रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है। सितंबर में हुई इस बारिश ने 40 साल का रिकार्ड तोड़ा है। 24 घंटे में बारिश लगातार हुई है। मौसम विभाग की मानें तो दो से तीन दिन तक तूफानी हवा, भारी बारिश की चेतावनी दी है। बीते 24 घंटे से कई शहरों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बुधवार देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी था। गुरुवार सुबह से निरंतर बारिश हुई, जो देर रात जारी थी। सितंबर माह में इतनी बारिश कभी इन वर्षों में कभी दर्ज नहीं हुई है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार के बाद भी दो- दिन तक अलर्ट हुआ है। मौसम में कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा है। वहीं, गुरुवार को दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जो सामान्य से 7.1 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 24.4 डिग्री दर्ज हुआ है। ये सामान्य से 3.7 डिग्रीअधिकरहाहै।

ये भी पढ़ें:गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर 3 मीटर तक गिट्टियां रख इंजन पर किया पथराव, तीन अरेस्ट

मौसम में इस बदलाव का कहां क्या असर पड़ेगा
- पश्चिमी यूपी, पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश के हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी
- भारी वर्षा के कारण क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है।
- कुछ इलाकों में दृश्यता कम हो सकती है।
- हवा के कारण भूस्खलन और फसलों को नुकसान होने की भी आशंका

अगले 24 घंटे का अनुमान
दबाव क्षेत्र ग्वालियर के पास लगभग 50 किमी उत्तर में और आगरा से 60 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है। अगले 24 घंटे में इसके उत्तर- उत्तर पूर्वी दिशा में बढ़नेकीसंभावनाहै।

ग्वालियर के पास बने दबाव के कारण बदला मौसम
इसरो ने गुरुवार को सेटेलाइट चित्र जारी किया जिसमें दर्शाया गया है कि उत्तर व मध्य भारत में उत्पन्न दबाव क्षेत्र के कारण कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं।

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग तीन तरह के अलर्ट जारी करता है। इसमें येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट शामिल होते हैं। तीनों अलर्ट को अलग-अलग स्थिति में जारी किया जाता है। मौसम विभाग के मुताबिक, ऑरेंज अलर्ट का मतलब भारी बारिश और रेल, सड़क तथा हवाई परिवहन सेवाओं में संभावित व्यवधान से है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें