गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर 3 मीटर तक गिट्टियां रख इंजन पर किया पथराव, तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शरारती तत्वों ने रेलवे लाइन पर तीन मीटर तक गिट्टियां रख दीं। यही नहीं इस दौरान शरारती तत्वों ने इंजन परे पथराव भी किया। इस मामले में आरपीएफ ने शहर के ही तीन युवकों को रेलवे लाइन के पास से ही गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन और घाट स्टेशन के मध्य सड़क ओवर ब्रिज के नीचे शरारती तत्वों ने रेलवे लाइन पर तीन मीटर तक गिट्टियां रख दीं। प्रयागराज-बलिया पैसेंजर रात नौ बजे गुजरी तो चालक को इसका अहसास हुआ। शरारती तत्वों ने इंजन पर पत्थर भी मारे। उसने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। इस मामले में आरपीएफ ने शहर के ही तीन युवकों को रेलवे लाइन के पास से ही गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय ने बताया कि गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन और घाट स्टेशन के मध्य सड़क ओवर ब्रिज के नीचे मंगलवार की रात शरारती तत्वों ने रेलवे लाइन पर तीन मीटर तक गिट्टियां रख दी थी और इंजन पर पत्थरबाजी की। प्रयागराज-बलिया पैसेंजर के जाने पर इसकी जानकारी हुई। मुखबिर से पता चला कि तीन लड़के प्रतिदिन रात के नौ बजे के आसपास घटनास्थल के पास आकर बैठते हैं। वह नशा करते हैं। बुधवार को भी वह पहुंचेगे। इसके बाद उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद मौर्य, कृष्ण गोपाल शुक्ला, कांस्टेबल अजीत सिंह आदि पहुंचे और छिपकर युवकों के आने के इंतजार करने लगे। रात नौ बजे के करीब तीनों युवक पहुंचे और जैसे ही आरपीएफ के जवान पहुंचे वह भागने लगे।
दौड़ाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। 20 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र शिव मूरत, 22 वर्षीय आकाश पुत्र श्याम सुन्दर और 18 वर्षीय दानिश अंसारी पुत्र मुमताज अंसारी निवासी चक फैज छतरी थाना कोतवाली हैं। तीनों के खिलाफ रेल अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को रात में की जाए पेट्रोलिंग
रेलवे लाइनों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पोस्ट में बुधवार की देर रात एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद ने कोतवाली पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मातहतों को निर्देश दिया कि रेलवे लाइन की गाजीपुर सिटी से घाट तक रात में पेट्रोलिंग की जाए। इस दौरान ट्रैक किनारे बैठने वाले अराजकतत्वों को चेतावनी दी जाए। सीओ सिटी सुधाकर पांडेय, निरीक्षक कोतवाली दीन दयाल पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय पेट्रोलिंग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।