Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj to 25 cities including Kolkata Chennai Guwahati flight services canceled with helicopter

प्रयागराज से कोलकाता-चेन्नई समेत 25 शहरों के लिए फ्लाइट और हेलीकॉप्टर सेवा बंद, देखें शेड्यूल

  • प्रयागराज एयरपोर्ट से सिर्फ रूटीन की फ्लाइटों का संचालन होगा। इसके साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा भी बंद हो गई। महाकुंभ शुरू होने के साथ ही कई विमानन कंपनियों ने श्रद्धालुओं के लिए सेवाएं शुरू की थीं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 1 March 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज से कोलकाता-चेन्नई समेत 25 शहरों के लिए फ्लाइट और हेलीकॉप्टर सेवा बंद, देखें शेड्यूल

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट से शुरू हुई करीब 25 शहरों की हवाई सेवा शुक्रवार रात बंद हो गई। विमानन कंपनियां एयर इंडिया, स्पाइस जेट और स्टार एयर ने अपनी सेवाएं बंद कर दीं। गुवाहाटी, चेन्नई, कोलकाता समेत कई बड़े शहरों से सीधी कनेक्टविटी थी। अन्य शहरों को वाया दिल्ली जोड़ा गया था। अब प्रयागराज एयरपोर्ट से सिर्फ रूटीन की फ्लाइटों का संचालन होगा। इसके साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा भी बंद हो गई। महाकुंभ शुरू होने के साथ ही कई विमानन कंपनियों ने श्रद्धालुओं के लिए सेवाएं शुरू की थीं।

जनवरी के बाद फरवरी में विमानन कंपनियों की सेवाएं बढ़ गईं। चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी समेत अन्य शहरों से सीधी कनेक्टविटी बढ़ाई गई। इसके अलावा दिल्ली और मुम्बई के लिए कई कंपनियों ने अपनी सेवाएं दीं। दिल्ली के लिए चार फ्लाइट हो गई थी। अब शनिवार से विमानों की संख्या कम हो जाएगी। शेड्यूल के लिए मुताबिक, भुवनेश्वर, मुम्बई और दिल्ली के दो-दो विमान, रायपुर और हैदराबाद के लिए विमानों का आवाजाही होगी। एलाइंस एयर की दिल्ली की रोज और बिलासपुर व दिल्ली की मंगलवार और गुरुवार को अतिरिक्त विमान सेवा है। अकासा की फ्लाइट मुम्बई के लिए है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में अफसर की एसयूवी स्टार्ट करते ही धधक उठी, बाल-बाल बची जान

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट से शुरू हुई करीब 25 शहरों की हवाई सेवा शुक्रवार रात बंद हो गई। विमानन कंपनियां एयर इंडिया, स्पाइस जेट और स्टार एयर ने अपनी सेवाएं बंद कर दीं। गुवाहाटी, चेन्नई, कोलकाता समेत कई बड़े शहरों से सीधी कनेक्टविटी थी। अन्य शहरों को वाया दिल्ली जोड़ा गया था। अब प्रयागराज एयरपोर्ट से सिर्फ रूटीन की फ्लाइटों का संचालन होगा। इसके साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा भी बंद हो गई। महाकुंभ शुरू होने के साथ ही कई विमानन कंपनियों ने श्रद्धालुओं के लिए सेवाएं शुरू की थीं।

जनवरी के बाद फरवरी में विमानन कंपनियों की सेवाएं बढ़ गईं। चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी समेत अन्य शहरों से सीधी कनेक्टविटी बढ़ाई गई। इसके अलावा दिल्ली और मुम्बई के लिए कई कंपनियों ने अपनी सेवाएं दीं। दिल्ली के लिए चार फ्लाइट हो गई थी। अब शनिवार से विमानों की संख्या कम हो जाएगी। शेड्यूल के लिए मुताबिक, भुवनेश्वर, मुम्बई और दिल्ली के दो-दो विमान, रायपुर और हैदराबाद के लिए विमानों का आवाजाही होगी। एलाइंस एयर की दिल्ली की रोज और बिलासपुर व दिल्ली की मंगलवार और गुरुवार को अतिरिक्त विमान सेवा है। अकासा की फ्लाइट मुम्बई के लिए है।

22 हजार से अधिक ने की हवाई यात्रा

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज एयरपोर्ट से 22,888 लोगों ने हवाई यात्रा की। अंतिम स्नान पर्व पर जाने वालों से अधिक आने वाले यात्री रहे। प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार 65 यात्री विमानों का संचालन हुआ। इनमें 11922 यात्री देश के अलग-अलग शहरों से प्रयागराज आए। यहां से 10966 यात्रियों ने अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरी। खास दिन पर इंडिगो और एयर इंडिया के 20 20 विमानों का संचालन किया। गया।

47 दिनों में 5.5 लाख ने किया हवाई सफर

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट ने 47 दिन में साढ़े पांच लाख से अधिक अधिक यात्रियों के उड़ान का अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है। 11 जनवरी से 26 फरवरी तक कुल 5125 यात्री और चार्टर्ड विमान आए गए। 560174 यात्रियों ने हवाई सफर किया। प्रयागराज एयरपोर्ट पर 47 दिन में 3385 यात्री और 1740 चार्टर्ड विमान आए गए। इनमें 551462 लोगों ने यात्री विमानों से सफर किया, जबकि 8712 लोगों ने चार्टर्ड विमानों से यात्रा की। सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या था, लेकिन महाशिवरात्रि के एकदिन पहले 25 फरवरी को 262 विमानो की आवाजाही हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें