महाकुंभ से पहले प्रयागराज के पास शंकरगढ़ में तेंदुए का हमला, चार घायल
महाकुंभ से पहले प्रयागराज के पास शंकरगढ़ में तेंदुए के हमले में चार घायल हो गए। शंकरगढ़ प्रयागराज से 50 किमी की दूरी पर है। ऐसे में रिहायशी इलाकों में घूम रहे तेंदुए के हमले से लोग दहशत में हैं।
महाकुंभ से पहले प्रयागराज में तेंदुए के हमले से आतंक मच गया है। महाकुंभ शुरू होने में कुछ ही हफ्तों का समय बचा है। ऐसे में प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवरिया के मजरा पूरे भट्टू गांव में शुक्रवार को तालाब में मछली पकड़ने गए एक 12 वर्षीय बच्चे पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। इससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की सूचना पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए जिस पर तेंदुए ने तीन और लोगों को और जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी होते स्थानीय पुलिस के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
12 वर्षीय पिंटू निवासी खातिलवार थाना जनेह जनपद रीवा अपने दोस्तों केर साथ पास के ही एक बरहा पर अपने उम्र के बच्चों के साथ मछली मार रहा था कि तभी जंगल में एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही आस पास के लोग एकत्रित हो गए। क्योंकि गांव के बगल में ही यूपी-एमपी का बॉर्डर है जिसकी वजह से शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नेवारिया गांव के लोग भी एकत्रित हो गए।
लाठी डंडों के साथ लोग जानवर को ढूंढने लगे तभी जंगली जानवर ने बाबूलाल एवं भैरव प्रसाद निवासी खतिलवार थाना जनेह व पूरे भट्ट थाना शंकरगढ़ निवासी बृजलाल पुत्र हीरालाल पर हमला कर दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग शंकरगढ़ एवं पुलिस के साथ-साथ मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग की टीम काफी देर तक खोजबीन में जुटी रही।