महाकुंभ मेला ड्यूटी पर न पहुंचने वाले अधिकारी व जवानों पर होगी कार्रवाई, डीजीपी ने दिया अल्टीमेटम
यूपी के प्रयागराज में महाकुम्भ मेला की डयूटी पर न पहुंचने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को जल्दी ही प्रयागराज पहुंचने को कहा है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यूपी के प्रयागराज में महाकुम्भ मेला की डयूटी पर न पहुंचने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को जल्दी ही प्रयागराज पहुंचने को कहा है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने शुक्रवार को महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था और आपरेशन त्रिनेत्र के सम्बन्ध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान इस पर नाराजगी जताई। डीजीपी ने डीआईजी, आईजी व एडीजी के साथ कांफ्रेंसिंग कर समीक्षा बैठक की। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बैठक में कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। उनके आवागमन को देखते हुए रेल, सड़क, जल व वायुमार्ग के ठहरने वाले स्थानों और प्रदेश सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
एसएसबी के साथ समन्वय कर लिया जाए। प्रयागराज व सीमावर्ती जिलों में सभी चेक पोस्ट पर मेला अवधि के दौरान बैरियर लगाकर चेकिंग की जाए। प्रयागराज व आस पास के सभी होटल, रेस्त्रां, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लगातार स्निफर डॉग व बम स्क्वॉएड से चेकिंग कराई जाती रहे। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए जीआरपी से समन्वय रखा जाये। आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरो का काम पूरा कर लिया जाए।
डीजीपी ने इस बात पर नाराजगी जताई कि कई चौराहों पर अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लग सके हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और साइबर अपराध के प्रति नागरिकों को जागरुक करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में डिजिटल वॉरियर बनाये जाए। वॉरियर बनने वाले विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाए।
प्रयागराज पुलिस ने चलाया ऑपरेशन चक्रव्यूह
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। पुलिस ने शुक्रवार को शहर में जगह-जगह ऑपरेशन चक्रव्यूह व इंटरसेफ्ट अभियान चलाया। अभियान के तहत प्रवेश व निकास द्वार पर संदिग्धों की जांच पड़ताल व पूछताछ की गई। पुलिस ने गुरुवार को ऑपरेशन स्वीट व ऑपरेशन पहचान चलाया था। वहीं शनिवार को ऑपरेशन सील व ऑपरेशन एमवी चलाया जाएगा।