Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Women bathing Changing Clothes photo video sold on Social media telegram Meta to Answer

महाकुंभ में महिलाओं के नहाते फोटो-वीडियो बेचने पर एक्शन, सरकार ने टेलीग्राम, मेटा से जवाब मांगा

  • महाकुंभ में महिलाओं के नहाते फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बेचे जा रहे हैं। इस पर एक्शन लिया गया है। साथ ही सरकार ने टेलीग्राम और मेटा से जवाब मांगा है। वीडियो पोस्ट करने वाले अकाउंट की भी जानकारी देने को कहा गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 20 Feb 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में महिलाओं के नहाते फोटो-वीडियो बेचने पर एक्शन, सरकार ने टेलीग्राम, मेटा से जवाब मांगा

महाकुंभ में नहा रही महिलाओं की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं। कई वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर भी डाली गईं और ये वीडियो टेलीग्राम पर बेचने की भी जानकारी मिली है। इस मामले में कई अकाउंट पर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इसकी जानकारी होते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मामले में सरकार ने भी टेलीग्राम और मेटा से जवाब मांगा है। वीडियो पोस्ट करने वाले अकाउंट की जानकारी भी निकाली जा रही है।

डीजीपी ने महाकुम्भ में स्नान करने आई महिलाओं की नहाते समय व कपड़े बदलते समय फोटो खींच कर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में कुम्भ मेला कोतवाली में दो एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 17 फरवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इस अकाउंट से कुम्भ मेला में आयी महिलाओं के स्नान करने का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया था। पुलिस ने इसे डिलीट करवा दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। 19 फरवरी को एक टेलीग्राम चैनल पर ऐसे ही कई वीडियो देने के लिए रुपयों की मांग की जा रही थी। पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:LIVE: हर रोज एक करोड़ से ज्यादा कर रहे स्नान, रेलवे का इमरजेंसी प्लान खत्म

अफवाह फैलाने वाले 26 और अकाउंट पर एफआईआर

महाकुम्भ मेला में फर्जी खबरें पोस्ट करने पर 26 और अकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसमें एक अकाउंट में पाकिस्तान के वीडियो को महाकुम्भ का बताकर अफवाह फैलाई गई कि कुम्भ में जाने वाले जिन्दगी से हाथ धो बैठेंगे। वीडियो के बैकग्राउंड में प्रयागराज से जुड़ा गाना भी सुनाई पड़ता है। यह वीडियो पाकिस्तान में पिछले महीने ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने का है। इस बार जय भीम, वायरल सेलीब्रेटी, उम्मीद कसाना संगोड़ा, अमान इंस्टाग्राम, कमेलश यादव समेत 26 अकाउंट पर मुकदमा हुआ है। अब तक 101 अकाउंट पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें