Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Parking four Cars left by owners from MP Karnataka

महाकुंभ की पार्किंग में अब तक लावारिस खड़ी चार गाड़ियां, कोई एमपी तो कोई कर्नाटक से आई

  • तीन पार्किंग स्थलों पर चार गाड़ियां ऐसी गाड़ियां खड़ी हैं, जिन्हें कोई लेने नहीं आया। कहा जा रहा है कि यह गाड़ियां पिछले एक सप्ताह से खड़ी हैं। यह गाड़ियां अलग-अलग राज्यों के नंबर की हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजWed, 5 Feb 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ की पार्किंग में अब तक लावारिस खड़ी चार गाड़ियां, कोई एमपी तो कोई कर्नाटक से आई

महाकुंभ मेला में रोजाना लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र के अलावा प्रयागराज आने वाले सभी सातों मार्ग पर कुल 102 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इनमें से तीन पार्किंग स्थलों पर चार गाड़ियां ऐसी गाड़ियां खड़ी हैं, जिन्हें कोई लेने नहीं आया। कहा जा रहा है कि यह गाड़ियां पिछले एक सप्ताह से खड़ी हैं। यह गाड़ियां अलग-अलग राज्यों के नंबर की हैं। पार्किंग स्थल के कर्मचारी भी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

नैनी के धनुहा पार्किंग में पिछले कई दिन से मध्य प्रदेश की एक गाड़ी खड़ी है, जिसका नंबर एमपी 20 सीडी 7594 है। इसे कोई लेने नहीं आया। पार्किंग कर्मियों की मानें तो मौनी अमावस्या से पहले से यह गाड़ी खड़ी है। इसी तरह गंगानगर चाका की पार्किंग में एक कार गुजरात की (जीजे-21-बीसी 9549) तो एक कर्नाटक की (केए 04 एनई 5088) खड़ी हैं।

यहां के लोगों ने बताया कि कारें भीड़ में खड़ी हुई थीं। पार्किंग में कब कार खड़ी की गई, इसका सही अनुमान नहीं है। हालांकि लगभग तीन-चार दिन से अधिक का समय बीत चुका है। इसी तरह झुंसी के अनवर मार्केट के पास उत्तराखंड की एक कार कई दिन से खड़ी थी, बताया गया कि वाहन स्वामी एक दिन पहले ले गया।

ये भी पढ़ें:PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी आएंगे महाकुंभ प्रयागराज, करेंगे संगम स्नान

गाड़ी खड़ी कर पार्किंग स्थल ही भूल गए

सरायइनायत में कई दिनों से तमिलनाडु नंबर की एक लावारिस कार खड़ी थी। थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का पता लगा कर सूचना दी गई। फोन पर वाहन मालिक ने बताया कि संगम स्नान करके लौटने पर पार्किंग स्थल ही भूल गए। कई दिन तक बहुत ढूंढा गया पता नहीं चलने पर वह चले आए थे। सूचना के बाद गाड़ी लेने तमिलनाडु से वाहन मालिक आ रहे हैं।

तेंदुआवन पार्किंग से दो कार ले गए श्रद्धालु

नैनी के तेंदुआवन पार्किंग में कई दिन से गाड़ी खड़ी होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। सोमवार की सुबह इन गाड़ियों को इनके मालिक ले गए। पार्किंग संचालक ने बताया कि गाड़ी ले जाने वालों ने बताया कि भीड़ और वसंत पंचमी स्नान की वजह से वे नहीं आ रहे थे। बताया कि वे शहर के एक होटल में ठहरे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें