PM Modi in Mahakumbh: भारत की स्टार शटलर और पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल बुधवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बुधवार को महाकुम्भ पहुंचीं। उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है और वह खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें यहां आने का अवसर मिला। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने संगम घाट पर पवित्र स्नान किया। इससे पहले पीएम मोदी ने 6 साल पहले संगम स्नान किया था। 2019 के कुंभ में पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे। वहीं, पीएम मोदी ने महाकुंभ शुरू होने से पहले 13 दिसंबर को भी प्रयागराज आकर कई योजनाओं का उद्घाटन किया था। जानें महाकुंभ से जुड़े लाइव अपडेट्स
5 Feb 2025, 10:20:34 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: 67 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी संगम नगरी में 68 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगायी। अधिकृत जानकारी के अनुसार आज शाम आठ बजे तक त्रिवेणी में 67 लाख 68 हजार श्रद्धालु स्नान कर चुके थे जिनमें कल्पवासियों की संख्या दस लाख थी। कल्पवास 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर समाप्त हो जायेगा। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गये हैं।
5 Feb 2025, 08:56:05 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: महाकुंभ पर पूर्व विधायक ने दिया विवादित बयान, एफआईआर
समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व विधायक सुल्तान बेग पर बरेली स्थित शेरगढ़ थाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाकुंभ संबंधित दिए गए विवादित विवादित बयान को लेकर रिपोर्ट दर्ज हुई है। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ भाजपा नेता वीरपाल ने महाकुंभ और मुख्यमंत्री पर गलत बयान को लेकर थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ शेरगढ़ थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
5 Feb 2025, 07:14:56 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पिता संग महाकुम्भ पहुंचीं साइना नेहवाल
भारत की स्टार शटलर और पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल बुधवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बुधवार को महाकुम्भ पहुंचीं। उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है और वह खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें यहां आने का अवसर मिला।
साइना ने कहा, “ इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनकर विशेष अनुभव हो रहा है। मैं उत्तर प्रदेश सरकार को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देती हूं। उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आएंगे और इसे विश्वभर में प्रसिद्ध बनाएंगे।”
5 Feb 2025, 07:00:55 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: मैं महाकुंभ मेले में जाऊंगा या नहीं, यह मेरी निजी आस्था का विषय है, बोले कर्नाटक के डिप्टी सीएम
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने की उनकी योजना उनकी व्यक्तिगत आस्था और श्रद्धा का हिस्सा है और किसी को भी उन पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।
5 Feb 2025, 06:24:44 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: 25,000 आदिवासी महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी
आदिवासी समुदायों के करीब 25 हजार श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे तथा अपने धर्म, संस्कृति और परंपराओं की ‘रक्षा’ करने की शपथ लेंगे। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम (एवीवाईकेए) से संबद्ध एक संस्था ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेवा प्रकल्प संस्थान ने बताया कि वनवासी कल्याण आश्रम ने छह फरवरी से 10 फरवरी तक महाकुंभ में आदिवासी समुदायों के भक्तों की एक ‘‘विशाल सभा’’ का आयोजन किया है।
5 Feb 2025, 05:48:55 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: संत पंचमी के स्नान के बाद सात फरवरी से फिर से शुरू होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
महाकुंभ में बसंत पंचमी के स्नान के बाद सात फरवरी से एक बार फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होगा जिसमें देश की विविध संस्कृतियों का संगम होगा। गंगा पंडाल में चल रहे मुख्य आयोजन को लेकर संस्कृति विभाग ने एक बार फिर तैयारी पूरी कर ली है। सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सात फरवरी से चार दिन तक देश के नामचीन कलाकारों की प्रस्तुतियों से महाकुंभ की सांझ सजेगी। सात फरवरी को डोना गांगुली, आठ फरवरी को कविता कृष्णमूर्ति, नौ फरवरी को सुरेश वाडेकर, सोनल मान सिंह और 10 फरवरी को हरिहरन प्रस्तुति देंगे।
5 Feb 2025, 05:12:56 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: 63.12 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
बुधवार की 4 चार बजे तक 63.12 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है।
5 Feb 2025, 04:31:42 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई
कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में बुधवार भोर श्रद्धालुओंसे भरी बस के ट्रक से टकराने से उसमे सवार चालक समेत आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बागपत से 55 श्रद्धालु बस में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे कि कानपुर प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरसिंहपुर कछुआ गांव के पास चालक को झपकी आ गई और बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में आठ यात्री घायल हो गए। बस चालक राहुल (32) बस की स्टेरिंग में फंस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से चालक को बाहर निकालवाया और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। घायल श्रद्धालुओं को ट्रामा सेंटर नरसिंहपुर कछुआ में भर्ती कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
5 Feb 2025, 03:25:02 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: त्रिवेणी में स्नान कर शांति और संतोष मिला, बोले पीएम मोदी
दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाकुंभ में त्रिवेणी में स्नान के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि तीर्थराज आकर उन्हें शांति और संतोष मिला। मोदी संगम स्नान के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा,“महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है।” प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। महाकुंभ आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है।
5 Feb 2025, 02:47:23 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: महामंडलेश्वर बने रामानंद गिरी महाराज, काफिले के साथ पहुंचे साधु मढ़ी आश्रम
परम विष्णु धाम साधु मढ़ी आश्रम के महंत श्री रामानंद गिरी महाराज को महाकुंभ में चौदह अखाड़ों द्वारा महामंडलेश्वर नियुक्त किया गया है। इस सम्मान से क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल है। महामंडलेश्वर बनने के उपरांत रामानंद गिरी महाराज अपने काफिले के साथ मंगलवार को साधु मढ़ी आश्रम लौटे। बदायूं और संभल जनपद के भक्तजनों ने जगह-जगह फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। हजारों भक्तजनों ने साधु मढ़ी आश्रम पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। गंगा तट पर स्थित साधु मढ़ी आश्रम 20 बीघे भूमि में फैला हुआ है। इसके पूर्व महंत स्वर्गीय महामंडलेश्वर विष्णु देवानंद गिरी जी महाराज के स्वर्गवास के बाद श्री 1008 श्री रामानंद गिरी महाराज को आश्रम का मुख्य महंत नियुक्त किया गया था।
5 Feb 2025, 02:28:17 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: प्रयागराज महाकुंभ में गौरीबाजार के एक और वृद्ध की मौत
प्रयागराज में गौरीबाजार के बलुआ के श्यामलाल गोड़ की भी मौत हुई थी। मंगलवार सुबह बेटा उनका शव लेकर गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर रखा गया था। एसडीएम सदर ने गांव पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। प्रयागराज से अब तक जिले के पांच लोगों का शव आ चुका है।
5 Feb 2025, 02:03:21 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: श्रद्धालुओं के लिए चलीं 189 मेला स्पेशल ट्रेनें
PM Modi in Mahakumbh LIVE: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है। वसंत पंचमी स्नान पर्व पर प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों से 189 गाड़ियां संचालित की गई। मंगलवार शाम 6 बजे तक 37 मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया। मेला की पूर्ण अवधि में लगभग 13,450 गाड़ियों के परिचालन की योजना बनाई गई है।
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय के अनुसार महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी वॉर रूम और मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी कंट्रोल रूम से लगातार स्थिति की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
5 Feb 2025, 01:52:23 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: मृतकों की आत्मा की शांति के लिए जप
PM Modi in Mahakumbh LIVE: मौनी अमावस्या स्नान की रात भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा बुधवार को महामृत्युंज जप का आयोजन किया। अखाड़ा के सेक्टर 17 स्थित शिविर के परिसर में 11 ब्राह्मणों की अगुवाई में 51 हजार मंत्रों का जप किया गया। यह आयोजन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक चला।
5 Feb 2025, 01:41:01 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: भगदड़ में नहीं हुई थी दरोगा की मौत
PM Modi in Mahakumbh LIVE: मौनी अमावस्या स्नान पर्व से पहले संगम नोज पर भदगड़ से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वहीं सोशल मीडिया पर भगदड़ के दौरान मेला ड्यूटी में तैनात एसआई अंजनी कुमार राय की भी मौत होने की खबर वायरल हो रही थी। हालांकि कुंभ पुलिस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित दरोगा की मौत की खबरें को पूरी तरह भ्रामक व गलत बताया।
एसएसपी कुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की ड्यूटी भीड़ के दबाव वाले स्थान पर नहीं हुई थी। 30 जनवरी को ड्यूटी के दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी। एसआई को अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। भगदड़ में मौत की बात गलत है।
5 Feb 2025, 01:36:21 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: 485 किमी पैदल चलकर सचिन पहुंचे संगम, हाथरस से प्रयागराज महाकुंभ की पूरी की यात्रा
PM Modi in Mahakumbh LIVE: महाकुम्भ में देश-विदेश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। हाथरस के टुकसान गांव के सचिन 10 दिन में 485 किलोमीटर पैदल यात्रा कर सोमवार की रात संगम पहुंचे। आस्था की डुबकी लगाने के बाद गंगा मइया का पूजन किया।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
5 Feb 2025, 01:26:16 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: उखाड़ी जा रही अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग
PM Modi in Mahakumbh LIVE: अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए संगम पर की गई बैरिकेडिंग भी अब उखाड़ी जा रही है। यह बैरिकेडिंग अखाड़ों के स्नान के वक्त आम श्रद्धालुओं को वहां तक जाने से रोकने के लिए लगाई गई थी। वसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान होने के साथ ही महाकुम्भ क्षेत्र से अखाड़ों की धर्मध्वजा उतरने लगी है। इसी के साथ अखाड़ों के संत अपने अपने स्थानों को रवाना होने लगे।
5 Feb 2025, 01:07:26 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: आज सुबह 37 लाख भक्तों ने लगाई महाकुंभ में डुबकी
PM Modi in Mahakumbh LIVE: महाकुंभ 2025 के दौरान बुधवार सुबह से 37 लाख से अधिक भक्तों ने गंगा, यमुना और रहस्यमय सरस्वती नदी के संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। पूरे दिन बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है।
5 Feb 2025, 12:32:30 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: नाव की सवारी के बाद संगम में डुबकी और फिर वापस निकल गए पीएम मोदी
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी सुबह प्रयागराज में अरैल घाट के पास पहुंचे और फिर पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नाव की सवारी की। बाद में, उन्होंने महाकुंभ 2025 के दौरान संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद पीएम मोदी वापस दिल्ली के लिए निकले।
5 Feb 2025, 12:20:05 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी ने सीएम योगी संग किया नौका विहार
PM Modi in Mahakumbh LIVE: त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाने से पहले पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ यमुना नदी में नाव की सवारी की। पिछले तीन महीने में पीएम मोदी का प्रयागराज में यह दूसरा दौरा रहा।
5 Feb 2025, 12:12:11 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: संगम स्नान के बाद वापस लौटे पीएम मोदी, प्रयागराज में कोई कार्यक्रम नहीं
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी के महाकुंभ 2025 में संगम स्नान के बाद दिल्ली वापसी की तैयारी हो गई है। पीएम मोदी वापसी के लिए निकल गए हैं। पीएम मोदी किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी कि पीएम मोदी स्टेट पवेलियन और नेत्र कुंभ का दौरा करेंगे. हालांकि, उनके प्रयागराज दौरे के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।
5 Feb 2025, 12:05:27 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: संगम स्नान कर वापस लौटे पीएम मोदी
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंचे, महाकुंभ में संगम स्नान किया और फिर वापस प्रयागराज से निकल गए। आज प्रधानमंत्री प्रयागराज में नहीं रुके। कुछ घंटों के लिए पीएम मोदी पहुंचे और संगम में डुबकी के बाद गंगा पूजन करके वापस दिल्ली के लिए निकल गए।
5 Feb 2025, 12:01:30 PM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने किया संगम स्नान
PM Modi in Mahakumbh LIVE: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को प्रयागराज के महाकुंभ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और ऐतिहासिक क्षण पर 'राजनीति' न करने का आग्रह किया। एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि महाकुंभ 144 साल में एक बार यानी कई पीढ़ियों में एक बार आता है। किसी को भी ऐसे ऐतिहासिक धार्मिक क्षण पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। कृपया सभी लोग दिशानिर्देशों का पालन करें क्योंकि महाकुंभ में आने वाले लोगों की कुल संख्या अभूतपूर्व और अकल्पनीय है।
5 Feb 2025, 11:56:26 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी ने दुग्धाभिषेक-जलाभिषेक किया
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी ने संगम में स्नान के बाद गंगा का दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने फूल और वस्त्र चढ़ाए।
5 Feb 2025, 11:52:36 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी ने की गंगा आरती
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी ने महाकुंभ में संगम स्नान के बाद मां गंगा की पूजा की। इस दौरान गंगा में वस्त्र समर्पित किए और फिर गंगा आरती भी की।
5 Feb 2025, 11:50:09 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी ने मां गंगा को समर्पित की साड़ी
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने संगम में स्नान के बाद धार्मिक अनुष्ठान किया और मां गंगा का पूजन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मां गंगा को साड़ी भी समर्पित की।
5 Feb 2025, 11:44:30 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: संगम पहुंचे भक्तों को न हो असुविधा, महाकुंभ में नहीं रुकेंगे पीएम मोदी
PM Modi in Mahakumbh LIVE: सूत्रों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी संगम स्नान के बाद महाकुंभ क्षेत्र में नहीं रुकेंगे। कारण बताया जा रहा है कि संगम पर भक्तों का स्नान जारी है और इसमें किसी को समस्या न हो इसके लिए पीएम केवल स्नान के बाद वापस लौट रहे हैं।
5 Feb 2025, 11:42:17 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: संगम से अरैल जा रहे पीएम मोदी, त्रिवेणी में स्नान के बाद वापस निकले
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी संगम से अरैल जा रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने त्रिवेणी में स्नान किया और अब वहां से वापस निकल गए हैं।
5 Feb 2025, 11:38:14 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: आम जनता के लिए खुले रहे घाट, मुख्य धारा के बीच जाकर पीएम मोदी ने किया स्नान
PM Modi in Mahakumbh LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज में महाकुंभ में संगम स्नान करने के लिए घाट बंद नहीं किए गए। भक्तों के लिए सभी घाट खुले रहे। पीएम मोदी ने मुख्य धारा के बीच पहुंचकर स्नान किया।
5 Feb 2025, 11:35:12 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
PM Modi in Mahakumbh LIVE: संगम की मुख्य धारा के बीच खड़े होकर पीएम मोदी ने धार्मिक अनुष्ठान किया। इसके बाद पीएम मोदी ने सूर्य को अर्घ दिया, गंगा पूजन किया और मंत्रोच्चारण करते हुए त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
5 Feb 2025, 11:32:51 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: त्रिवेणी संगम में पीएम मोदी ने लगाई डुबकी
PM Modi in Mahakumbh LIVE: गंगा और सूर्य पूजन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने डुबकी लगाई और संगम स्नान किया। महाकुंभ के दौरान पीएम मोदी ने पवित्र स्नान कर मंत्र जाप किया।
5 Feb 2025, 11:29:28 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: हाथ में रुद्राक्ष की माला और मंत्र के जाप के साथ पीएम मोदी ने किया संगम स्नान
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर और लगातार मंत्र के जाप के साथ संगम स्नान किया। उन्होंने पवित्र डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ भी दिया।
5 Feb 2025, 11:27:45 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी ने किया सूर्य और गंगा पूजन
PM Modi in Mahakumbh LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाकर सूर्य और गंगा पूजन किया।
5 Feb 2025, 11:25:08 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी ने किया संगम स्नान
PM Modi in Mahakumbh LIVE: महाकुंभ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने पूजन के बाद त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर स्नान किया।
5 Feb 2025, 11:21:12 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: संगम घाट पर पीएम मोदी का धार्मिक अनुष्ठान जारी
PM Modi in Mahakumbh LIVE: संगम घाट पर पीएम नरेंद्र मोदी का धार्मिक अनुष्ठान जारी है। पीएम मोदी गंगा पूजन के बाद स्नान करेंगे।
5 Feb 2025, 11:19:16 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर किया जनता का अभिवादन
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने अरैल घाट से संगम की ओर जाते हुए हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
5 Feb 2025, 11:15:38 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी ने किया संगम स्नान
PM Modi in Mahakumbh LIVE: महाकुंभ में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने संगम स्नान किया। उन्होंने संगम घाट पर गंगा पूजन किया और फिर पवित्र स्नान के लिए डुबकी लगाई।
5 Feb 2025, 11:11:51 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, आम जनता के लिए खुला है संगम
PM Modi in Mahakumbh LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संगम स्नान करेंगे। इसके लिए पीएम मोदी सीएम योगी संग घाट पहुंच गए हैं। लेकिन आम जनता के लिए संगम क्षेत्र खुला है। पीएम मोदी के स्नान के लिए घाट पर सुरक्षा बढ़ाई गई लेकिन भक्तों के लिए क्षेत्र बंद नहीं किया गया।
5 Feb 2025, 11:10:31 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संगम पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे लगे
PM Modi in Mahakumbh LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संगम घाट पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। स्नान के लिए गए भक्तों ने पीएम मोदी के पहुंचते ही नारे लगाए।
5 Feb 2025, 11:09:25 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: पीएम मोदी-सीएम योगी ने किया नौका विहार
PM Modi in Mahakumbh LIVE: प्रयागराज पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नौका विहार किया। अरैल घाट से पीएम नरेंद्र मोदी बोट के जरिए संगम घाट पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम ने सीएम से महाकुंभ मेला क्षेत्र की जानकारी ली।
5 Feb 2025, 11:08:03 AM IST
PM Modi in Mahakumbh LIVE: संगम घाट पहुंचे पीएम मोदी
PM Modi in Mahakumbh LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पीएम नरेंद्र मोदी संगम घाट पहुंच गए हैं। पीएम मोदी संगम नोज पर नहीं जा रहे हैं। वहां केवल भक्त मौजूद हैं।