Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Mini Sadan Special Meeting proposal to make Floating Pool on Yamuna

महाकुंभ में मिनी सदन की विशेष बैठक, राम सेतु की तरह यमुना पर तैरता पुल बनाने का रखेंगे प्रस्ताव

  • महाकुंभ नगर में सोमवार को मिनी सदन की विशेष बैठक होगी। अरैल स्थित महाकुंभ के सर्किट हाउस में दोपहर 12:30 बजे से प्रस्तावित बैठक में राम सेतु के तर्ज पर यमुना में एक तैरते पुल बनाने का प्रस्ताव पेश हो सकता है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 17 Feb 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में मिनी सदन की विशेष बैठक, राम सेतु की तरह यमुना पर तैरता पुल बनाने का रखेंगे प्रस्ताव

महाकुंभ नगर में सोमवार को मिनी सदन की विशेष बैठक होगी। अरैल स्थित महाकुंभ के सर्किट हाउस में दोपहर 12:30 बजे से प्रस्तावित बैठक में राम सेतु के तर्ज पर यमुना में एक तैरते पुल बनाने का प्रस्ताव पेश हो सकता है। तैरते पुल को बोट क्लब के पास से घाट और अरैल से जोड़ने की योजना बनी है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने एक सरकारी एजेंसी से पुल का प्रस्ताव तैयार कराया है। बैठक में शहर के विस्तारित क्षेत्र के लिए नगर सृजन योजना के तहत होने वाले विकास कार्य और सीएम ग्रिड के अंतर्गत शहर में बनने वाली स्मार्ट सड़कों का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।

दोनों योजना के लिए शासन ने बजट स्वीकृत किया है। कमेटी ने भी विकास कार्यों की स्वीकृति दे दी है। मिनी सदन से स्वीकृति मिलने के बाद दोनों योजनाओं का काम की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनके अलावा सदन की बैठक में महाकुम्भ के सफल आयोजन, नगर निगम के योगदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन भी किया जाएगा। बैठक के बाद महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी पार्षदों के साथ संगम स्नान भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:57 लाख से ज्‍यादा लोगों ने एक बार भी नहीं जमा किया बिजली बिल, OTS में भी नहीं आए

समरसता निर्माण की आवश्यकता

सेक्टर 18 ओल्ड जीटी रोड झुंसी स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में आयोजित दो दिनी अखिल भारतीय सामाजिक समरसता बैठक का समापन रविवार को हुआ। समापन सत्र में विहिप के संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर राव शर्मा ने कहा कि सामाजिक समरसता के विषय को समाज में निचले स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रबोधन कर समाज में समरसता निर्माण करने की आज आवश्यकता है। बैठक में आए 32 प्रांतों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सनातन, राष्ट्र और समाज की रक्षा करने का संकल्प हम सभी को लेकर जाना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें