Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़more than 57 lakh people in up did not pay electricity bill even once did not even come to ots

यूपी में 57 लाख से ज्‍यादा लोगों ने एक बार भी नहीं जमा किया बिजली बिल, ओटीएस में भी नहीं आए

  • एक बार भी बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 57 लाख से ज्यादा है और इनके ऊपर 14,765 करोड़ रुपये का बिल बकाया है।स्थिति यह है कि ऐसे उपभोक्ताओं में से 10% को भी एकमुश्‍त समाधान योजना का हिस्सा नहीं बनाया जा सका है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, रोहित मिश्रा, लखनऊMon, 17 Feb 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में 57 लाख से ज्‍यादा लोगों ने एक बार भी नहीं जमा किया बिजली बिल, ओटीएस में भी नहीं आए

Electricity Bill: उत्‍तर प्रदेश में बकाया बिलों पर ब्याज में राहत देकर बिजली बिल जमा करवाने के लिए एकमुश्त समाधान योजना चल रही है। बीते साल 15 दिसंबर से इसकी शुरुआत हुई थी लेकिन स्थिति यह है कि एक बार भी बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं में से 10% को भी इस योजना का हिस्सा नहीं बनाया जा सका। पावर कॉरपोरेशन के आंकड़ों के मुताबिक, एक बार भी बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 57 लाख से ज्यादा है और इनके ऊपर 14,765 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। इस राशि में अभी सरचार्ज नहीं जुड़ा है।

जानकारों के मुताबिक, एकमुश्त समाधान योजना में उपभोक्ता दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा बकाया वसूलने के लिए दूसरी बार इसे विस्तार दिया गया है। उपभोक्ताओं की दिलचस्पी न होने की पुष्टि खुद पावर कॉरपोरेशन के आंकड़े कर रहे हैं। सिर्फ एक बार भी बिजली बिल न जमा करने वाले (नेवर पेड) उपभोक्ताओं की बात करें तो इनकी संख्या 57,20,726 है। इन पर 14,765 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं में से महज 4,27,999 उपभोक्ताओं ने ही ओटीएस में शामिल होने के लिए पंजीकरण करवाया है। यह कुल बकायेदारों का महज साढ़े सात प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें:पहले अशोक को निकाला, अब आकाश आनंद को चेताया; मायावती के नए रुख से क्‍या संकेत?

जानकारी के मुताबिक, इनसे 444.78 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। वहीं, लंबे समय से बिजली बिल न जमा करने वाले (लॉन्ग अनपेड) उपभोक्ताओं की बात करें तो इनकी संख्या 90,67,001 है। इन पर 13,047 करोड़ रुपये का मूल बिल बकाया है। ओटीएस योजना में शामिल होने के लिए इनमें से 24,22,842 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया। ऐसे उपभोक्ताओं से 2028.74 करोड़ रुपये की वसूली हुई है।

ये भी पढ़ें:पाक जेल में बंद संभल के संदिग्‍ध के अलकायदा लिंक पर एजेंसियां अलर्ट, जांच तेज

मुफ्त कनेक्शन के बाद अब बिल का संकट

विभागीय जानकारों के मुताबिक नेवर पेड उपभोक्ताओं में से एक बड़ा हिस्सा ऐसे उपभोक्ताओं का है, जिन्हें विद्युतीकरण योजनाओं के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए। ऐसे उपभोक्ता कनेक्शन के बाद बिल जमा करने में रुचि नहीं लेते हैं। लिहाजा नेवर पेड उपभोक्ताओं की संख्या और उन पर बकाया लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, जब 30 नवंबर को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा की थी तब उन्होंने नेवर पेड और लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं को ओटीएस में शामिल करवाने के लिए विशेष जोर दिया था। हालांकि, आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि ओटीएस ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली में कारगर नहीं रही।

ओटीएस में अब तक

ओटीएस के लिए पात्र उपभोक्ताओं की संख्या - 2,10,47,567

इनपर बकाया मूल राशि - 33,958 करोड़ रुपये

योजना में पंजीकरण करवाया - 46,04,644

राशि वसूली गई - 3,440.96 करोड़ रुपये

अगला लेखऐप पर पढ़ें