Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Floating Houses on ganga Yamuna with bathing and Breakfast Facility

महाकुंभ 2025: नहाने-खाने की व्यवस्था संग गंगा-यमुना पर फ्लोटिंग हाउस, 1200 रुपये में नदी पर लें आनंद

  • इस महाकुम्भ में गंगा और यमुना पर चलने वाला घर (फ्लोटिंग हाउस) भी देखने को मिलेगा। वाराणसी की एक कंपनी पीपीपी मॉडल पर इसे तैयार कर रही है। अलग-अलग आकार के फ्लोटिंग हाउस 40 से लेकर 100 लोगों की क्षमता के बनाए जा रहे हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, सुनील केसरवानी, प्रयागराजThu, 2 Jan 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ 2025: नहाने-खाने की व्यवस्था संग गंगा-यमुना पर फ्लोटिंग हाउस, 1200 रुपये में नदी पर लें आनंद

इस महाकुम्भ में गंगा और यमुना पर चलने वाला घर (फ्लोटिंग हाउस) भी देखने को मिलेगा। वाराणसी की एक कंपनी पीपीपी मॉडल पर इसे तैयार कर रही है। अलग-अलग आकार के फ्लोटिंग हाउस 40 से लेकर 100 लोगों की क्षमता के बनाए जा रहे हैं। फ्लोटिंग हाउस में स्नान के बाद कपड़े बदलने और चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था की जाएगी। इस महाकुम्भ में यह प्रयोग पहली बार हो रहा है। कुम्भ और महाकुम्भ में खास तौर से संगम स्नान के लिए कई पर्यटक ऐसे भी आते हैं, जो भीड़ में जाना और लोगों के सामने कपड़ा बदलना नहीं चाहते हैं, इन्हीं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फ्लोटिंग हाउस की व्यवस्था की जा रही है।

फ्लोटिंग हाउस में मोटर लगाई गई है, ये गंगा और यमुना के किनारे सरस्वती, किला, अरैल आदि घाट पर खड़े होंगे और वहां से ऐसे पर्यटकों और श्रद्धालुओं को लेकर संगम तक जाएंगे। फ्लोटिंग हाउस के बीच में स्नान के लिए स्थान बनाया गया है। संगम पर पहुंचने के बाद श्रद्धालु वहीं पर स्नान करेंगे और फिर कमरे में कपड़ा बदल सकेंगे। इनके चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी हाउस पर रहेगी। वातानुकूलित कमरों और आकर्षक इंटीरियर वाला यह यूपी का पहला फ्लोटिंग हाउस बताया जा रहा है। जिसकी प्रति व्यक्ति 1200 रुपये फीस तय की गई है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2025: इस अखाड़े में मुख्य पदों के संतों के पास दो डिग्री होना जरूरी

अस्थायी दुकानों के लिए चार तक करें आवेदन

महाकुम्भ नगर में मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में अस्थायी दुकान के लिए चार जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक को अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड की कॉपी देनी होगी। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति भी लगानी होगी। पंजीकरण के वक्त पांच हजार रुपये देना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें