Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Defense Minister Rajnath Singh Visit Today will perform Pujan after Snan

रक्षामंत्री राजनाथ आज आएंगे महाकुंभ, दोपहर में करेंगे गंगा स्नान-पूजन

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज आएंगे। रक्षामंत्री गंगा स्नान के साथ ही अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप व हनुमान मंदिर पूजन करेंगे। इसके बाद एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदावा जाएंगे। रात प्रयागराज में ठहरेंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 18 Jan 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज आएंगे। रक्षामंत्री गंगा स्नान के साथ ही अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप व हनुमान मंदिर पूजन करेंगे। इसके बाद एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदावा जाएंगे। रात प्रयागराज में ठहरेंगे। रक्षामंत्री शनिवार सुबह 11:40 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 12:10 बजे डीपीएस हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से महाकुम्भ मेला सर्किट हाउस आएंगे। पांच मिनट आरक्षित समय है। सड़क मार्ग से 12:35 बजे संगम पहुंचेंगे। यहां संगम स्नान और गंगा पूजन करेंगे।

डिजिटल कुम्भ प्रदर्शनी का अवलोकन कर, मंदिरों में दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद डीपीएस आएंगे। यहां से दोपहर 1:25 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे। दोपहर 1:50 बजे सर्किट हाउस में पहुंचेंगे। इसके बाद यहीं रहेंगे। रात में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि प्रयागराज सर्किट हाउस में ठहरेंगे। रविवार को सुबह 10 10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से जौनपुर जाएंगे। इसके बाद वापसी में 12:30 बजे बमरौली आएंगे और वहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ शिविर से कहीं चले गए आईआईटियन बाबा अभय सिंह, संतों ने किया ये खुलासा

सवा सात करोड़ के पार संगम स्नान करने का आंकड़ा

महाकुम्भ में स्नानार्थियों का रेला आम दिनों में भी कम होने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को वर्किंग डे होने के बावजूद लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। संगम जाने वाले मार्ग पर पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शाम छह बजे तक 29 लाख से अधिक लोगों के स्नान करने का अनुमान है। इनमें 10 लाख कल्पवासी भी शामिल हैं।

वहीं, 16 जनवरी तक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। इस प्रकार महाकुम्भ में स्नान करने वालों का आंकड़ा सवा सात करोड़ के पार हो गया। प्रशासन के आंकड़ों की मानें तो शुक्रवार को 10 लाख से अधिक कल्पवासियों ने स्नान किया। इनके अलावा शाम छह बजे तक 19.10 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। चार बजे तक 17.81 लाख आस्थावानों ने संगम स्नान किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें