Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh IITian Baba Abhay Singh Left Mela Shivir Family from Haryana Searching

महाकुंभ मेला शिविर से कहीं चले गए आईआईटियन बाबा अभय सिंह, संतों ने बताई नशे से जुड़ी बात

  • अभय सिंह उर्फ आईआईटियन बाबा महाकुम्भ में जिस शिविर में रह रहे थे, उसे छोड़कर चले गए। कहां गए यह किसी को पता नहीं है। उन्हें खोजते हुए उनके माता-पिता मेला क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि वो शिविर छोड़कर जा चुके हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 18 Jan 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on

इस वक्त सोशल मीडिया में छाए अभय सिंह उर्फ आईआईटियन बाबा महाकुम्भ में जिस शिविर में रह रहे थे, उसे छोड़कर चले गए। कहां गए यह किसी को पता नहीं है। उन्हें खोजते हुए उनके माता-पिता मेला क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि वो शिविर छोड़कर जा चुके हैं। इस बीच मीडिया से उनकी बातचीत के कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी अघोर साधना के बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी है। इस बातचीत में उन्होंने अपने माता-पिता के प्रति अप्रिय और कठोर शब्दों का इस्तेमाल भी किया।

आईआईटियन बाबा का एक न्यूज चैनल से बातचीत का वीडियो चार दिन पहले सामने आया था। उसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने आईआईटी मुम्बई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और कनाडा में 36 लाख के पैकेज की नौकरी छोड़ वैरागी दुनिया में आ गए। इंटरव्यू में वह धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल रहे थे। देखते ही देखते उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसे 65 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि 12 हजार से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं। इसके बाद कई यूट्यूब और समाचार चैनल पर उनके इंटरव्यू प्रसारित हुए।

इस बीच झज्जर (हरियाणा) में रहने वाले उनके परिवार वालों को पता चला कि अभय सिंह (आईआईटियन बाबा) महाकुम्भ में हैं तो मीडिया में उनका बयान भी आया। परिवार वालों ने एक साल से उनका पता न होने का जो बयान दिया था उसे लेकर जब मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तो आईआईटियन बाबा ने परिवार वालों के प्रति तल्ख टिप्पणी करते हुए माता-पिता के प्रति कठोर शब्दों का भी इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें:यूपी के उद्यमियों को भी इस कार्ड का मिलेगा लाभ, बैंकों को सरकार का आदेश

इस तरह से आए महाकुम्भ में

अभय सिंह उर्फ आईआईटियन बाबा को महाकुम्भ में लाने वाले जूना अखाड़े के बाबा सोमेश्वर पुरी, जो खुद पहले इंडियन एयरफोर्स और बाद में केनरा बैंक में रहे और फिर संन्यासी जीवन में आए, ने बताया कि आईआईटियन बाबा से उनकी मुलाकात काशी में हुई थी। देखा कि वो कहीं अटके हुए हैं। उनमें जिज्ञासा है तो वह उन्हें बड़े गुरुओं के पास ले गए। फिर उनकी जिज्ञासा शांत हुई तो उन्होंने कहा कि वह महाकुम्भ में भी आएंगे।

स्वामी अवधेशानंद गिरि के पास भी ले गए थे

बाबा सोमेश्वर पुरी ने मीडिया को आईआईटियन बाबा के शिविर छोड़कर जाने की जानकारी दी। उनके साथ जूना अखाड़े के बाबा श्याम सुंदर पुरी भी थे। उन्होंने मीडिया को आईआईटियन बाबा के बर्ताव पर कहा कि पहले दिन तो सही था, दूसरे दिन उनका बैलेंस बिगड़ गया। इंटरव्यू में उन्होंने कुछ ऊलजलूल बातें कह दीं, फिर वह नशा लेने लगे तो उन्हें आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद के पास ले जाया गया। इसके बाद वह रात में आए और शिविर से अपना सामान लेकर चले गए। रात में उनके माता-पिता भी उन्हें खोजते हुए शिविर आए थे पर जब उन्हें पता चला कि वो चले गए हैं तो माता-पिता रोते हुए चले गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें