Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh date no extension after Mahashivratri Chief Secretary said not water park

महाशिवरात्रि के बाद नहीं बढ़ेगा महाकुंभ का समय, मुख्य सचिव ने कहा- वॉटर पार्क नहीं है ये

  • उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को महाकुंभ नगर में महाशिवरात्रि स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि महाकुम्भ-2025 के विस्तार की कोई संभावना नहीं है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि के बाद नहीं बढ़ेगा महाकुंभ का समय, मुख्य सचिव ने कहा- वॉटर पार्क नहीं है ये

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को महाकुंभ नगर में महाशिवरात्रि स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि महाकुम्भ के अंतिम चरण की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को मुख्य स्नान होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं को सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

मुख्य सचिव ने बताया कि गंगा में जलस्तर बनाए रखने और गाद (सिल्ट) हटाने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल, गंगा में प्रतिदिन 11 हजार क्यूसेक और यमुना में नौ हजार क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है, जिससे संगम क्षेत्र में कुल 20 हजार क्यूसेक जल की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि संगम क्षेत्र में जल गुणवत्ता मानकों का पालन किया जा रहा है। घुलित ऑक्सीजन का स्तर नौ-10 बना हुआ है और बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड तीन से कम है, जो स्नान के लिए उपयुक्त माना जाता है।

ये भी पढ़ें:पर्यावरण वैज्ञानिकों ने कहा- संगम का जल स्नान योग्य, महाकुंभ के दौरान किया चेक

वाटर पार्क नहीं की बढ़ जाए तारीख

मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि महाकुम्भ-2025 के विस्तार की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार आयोजित होता है, यह कोई वाटर पार्क नहीं है, जिसे मनमाने तरीके से बढ़ाया जा सके। इसलिए महाकुम्भके विस्तार की चर्चा करना अनुचित है।

भीड़ प्रबंधन पर पूरा दिया जा रहा है ध्यान

मुख्य सचिव ने बताया कि हम बेहतर यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन अंतिम स्नान के साथ ही सप्ताहांत यानी शनिवार व रविवार के लिए व्यवस्था कर रहे हैं। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर महाकुम्भ को लेकर माहौल बिगाड़ने के कुत्सित प्रयास में लगे तत्वों पर भी योगी सरकार कड़ी नजर रख रही है। हमने एफआईआर भी दर्ज की हैं। उन्होंने ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि अब तक 50 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं।

घाटों का भी किया निरीक्षण

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने नाव से संगम घाटों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई की व्यवस्था को परखने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें