Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Scientists Revealed Sangam Water bathing suitable tested during Mahakumbh

पर्यावरण वैज्ञानिकों ने कहा- संगम का जल स्नान योग्य, महाकुंभ के दौरान ही किया गया परीक्षण

  • वैज्ञानिकों ने दावा किया कि मौजूदा रिपोर्ट के आधार पर भी गंगाजल क्षारीय है, जो कि स्वस्थ जल निकाय का संकेत है। जल में घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा के आधार पर इसे स्नान योग्य ही माना जाएगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
पर्यावरण वैज्ञानिकों ने कहा- संगम का जल स्नान योग्य, महाकुंभ के दौरान ही किया गया परीक्षण

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में गंगाजल को लेकर हाल ही में आई केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक रिपोर्ट को वैज्ञानिकों ने चुनौती दी है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह रिपोर्ट अधूरी है। शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान स्कूल के सहायक प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार मिश्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान केंद्र के प्रो. उमेश कुमार सिंह तथा दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर आरके रंजन ने दावा किया कि मौजूदा रिपोर्ट के आधार पर भी गंगाजल क्षारीय है, जो कि स्वस्थ जल निकाय का संकेत है।

जल में घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा के आधार पर इसे स्नान योग्य ही माना जाएगा। सहायक प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें और अधिक डाटा सेट की आवश्यकता है। महाकुम्भ में बहुत बड़ी संख्या में लोग स्नान कर रहे हैं। अगर आप कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की बात करें, तो यह कोई नई बात नहीं है। घुलित ऑक्सीजन का स्तर जो हम देखते हैं वह एक बहुत ही स्वस्थ जल निकाय का संकेत है और साथ ही अगर आप पीएच रेंज देखें, तो वे सभी क्षारीय पानी है, जो कि अच्छा माना जाएगा।

ये भी पढ़ें:आज 60 करोड़ पार होगी पुण्य स्नान करने वालों की संख्या, रोज 1 करोड़ कर रहे स्नान

प्रोफेसर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने एक रिपोर्ट तैयार की, जिसमें पानी में फीकल कोलीफॉर्म (बैक्टीरिया) के बढ़े हुए स्तर की बात कही गई है। सीपीसीबी को रिपोर्ट पर और काम करने की जरूरत है, क्योंकि उनके पास पूरा डाटा नहीं है। उनके अनुसार, रिपोर्ट में नाइट्रेट और फॉस्फेट का स्तर गायब है।

वहीं, रिपोर्ट में दिखाए गए अनुसार पानी में घुली ऑक्सीजन का स्तर अच्छा है। दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर आरके रंजन ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डाटा में काफी अंतर है। यह निष्कर्ष निकालना कि पानी नहाने के लिए असुरक्षित है, दरअसल जल्दबाजी होगी। प्रयागराज के पानी में नहाने के लिए सुरक्षित नहीं है, यह निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त डाटा नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें