Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Amit Shah Sangam Snan on Monday Akshayvat Darshan Pujan

महाकुम्भ में कल आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, संगम स्नान के बाद करेंगे अक्षयवट के दर्शन-पूजन

  • महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सोमवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह आएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेला क्षेत्र में रहेंगे। गृहमंत्री सुबह 11:25 बजे बमरौली हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से 11:50 बजे डीपीएस हेलीपैड हेलीकॉप्टर से आएंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 26 Jan 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ में कल आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, संगम स्नान के बाद करेंगे अक्षयवट के दर्शन-पूजन

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सोमवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह आएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेला क्षेत्र में रहेंगे। गृहमंत्री सुबह 11:25 बजे बमरौली हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से 11:50 बजे डीपीएस हेलीपैड हेलीकॉप्टर से आएंगे। दोपहर 12 बजे अरैल घाट और फिर 12:15 बजे अरैल से वीआईपी जेटी पहुंचेंगे। यहां पर संगम स्नान और पूजन करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री निषादराज क्रूज से दोपहर 1:15 बजे किला घाट पहुंचेंगे। 1:24 बजे से 1:35 बजे तक अक्षयवट का दर्शन-पूजन करेंगे। 1:45 बजे जूना अखाड़ा के शिविर में जाएंगे और 1:45 से 3:15 बजे तक अखाड़े में संतों से मुलाकात करेंगे तथा जूना अखाड़ा की छावनी में भोजन भी करेंगे।

दोपहर 3:20 बजे से 3:40 बजे तक गुरु शरणानंद के शिविर में उनसे व स्वामी गोविंद गिरि से मुलाकात करेंगे। दोपहर 3:45 बजे से शाम 4:15 बजे तक श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर से भेंट करेंगे। शाम 4:20 से 4:50 बजे तक द्वारका शादरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से भेंट करेंगे। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। शाम पांच से 5:30 बजे तक पुरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के शिविर में रहेंगे। शाम 6:50 बजे बमरौली एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में तेरह दिनों में 11.47 करोड़ ने लगाई डुबकी, एक दिन में 67.13 लाख

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अरैल में फहराएंगे तिरंगा

परमार्थ निकेतन परिवार की ओर से शनिवार रात जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि 26 जनवरी को मोरारी बापू, बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शाखी और स्वामी चिदानन्द सरस्वती परमार्थ त्रिवेणी पुष्प अरैल घाट पर तिरंगा फहराएंगे। शनिवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज पहुंचे। एक स्थान पर ठहरने के दौरान लोगों ने उन्हें देख लिया। बागेश्वर धाम सरकार के साथ वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें