Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh 11 crore 47 Lakhs sangam Snan in 13 Days one day 67 Lakhs 13 Thousand

महाकुंभ में तेरह दिनों में 11.47 करोड़ ने लगाई डुबकी, एक दिन में 67.13 लाख ने किया संगम स्नान

  • महाकुम्भ शुरू हुए अभी महज 13 दिन हुए हैं और इन 13 दिनों में 11 करोड़ 47 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा- यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा ली। शनिवार को अकेले एक दिन में 67 लाख श्रद्धालु स्नान के लिए आए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 26 Jan 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में तेरह दिनों में 11.47 करोड़ ने लगाई डुबकी, एक दिन में 67.13 लाख ने किया संगम स्नान

महाकुम्भ शुरू हुए अभी महज 13 दिन हुए हैं और इन 13 दिनों में 11 करोड़ 47 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा- यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा ली। शनिवार को अकेले एक दिन में 67 लाख श्रद्धालु स्नान के लिए आए। इसमें 10 लाख कल्पवासी भी शामिल रहे। शनिवार को स्थिति ऐसी थी कि लगा आज ही मौनी अमावस्या का मेला आ गया है। गठरी बांधे श्रद्धालु मेला क्षेत्र में आते जा रहे थे और शाम तक सभी संगम की ओर बढ़ रहे थे। जितने लोगों का प्रवेश उतने की निकासी।

सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक गंगा पथ मार्ग पर स्थिति यह हो गई कि दो पहिया वाहन जो दशाश्वमेध घाट पर खड़े थे वो वहीं रह गए। संगम की ओर से स्नान के बाद श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार आ रहा था, किसी को आगे जाने की जगह ही नहीं मिली। इसी दौरान एक मंत्री का काफिला भी रुका रहा। वहीं तिकोनिया चौराहे से सभी का प्रवेश रोक दिया गया। केवल जीटी जवाहर चौराहे से पैदल यात्रियों को अंदर आने की अनुमति थी। श्रद्धालु आते और काली मार्ग की ओर मुड़ जाते और स्नान का क्रम अनवरत चलता रहा। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अब तक 11 करोड़ 47 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:AIIMS गोरखपुर को मिलेंगे नए डॉक्‍टर, खुलेंगे सुपर स्पेशियलिटी के सभी विभाग

पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया संगम

स्नान महाकुम्भ नगर। पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शनिवार को प्रयागराज आए। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आकर गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने भी संगम में स्नान किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें